newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय हुआ सक्रिय, अस्पतालों का दौरा करने के लिए बनाई 10 टीमें

Delhi Corona Cases: दिल्ली(Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) ने बुधवार को एक बार फिर स्पष्ट किया है कि राजधानी में दोबारा लॉकडाउन बिल्कुल नहीं लगेगा। हालांकि सत्येंद्र जैन ने बाजार बंद किए जाने के संकेत दिए है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में कमी देखने के बाद अब एक बार फिर से इस वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र से दखल देनी की मांग की थी। जिसके बाद कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और राज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक की थी। इन सबके बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अस्पतालों की निगरानी के लिए 10 टीमों का गठन किया है। ये टीमें राजधानी के 100 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों का दौरा करेगी। इसके अलावा इन टीमों का काम आईसीयू बेड के साथ ही टेस्टिंग क्षमता का आकलन करना होगा। बता दें कि इन टीमों का दौरा जारी है। गौरतलब है कि दिल्ली में आईसीयू बेड की कमी है। गृह मंत्रालय जल्द ही 750 आईसीयू बेड मुहैया कराने वाली है।

Delhi Corona

वहीं दिल्ली में कोरोना से बने ताजा हालात की बात करें तो दिल्ली में अब एक बार फिर से कोरोना वायरस का विस्फोट से जबरदस्त तरीके से हो रहा है, जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई है। माहौल ऐसा है कि अब दिल्ली में हर घंटे कोरोना से करीब 4 मौत हो रही है।  वहीं राजधानी में बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार इलाज के पूरे इंतजाम करने में लगी है। आईसीयू में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों के इंतजाम किए जा रहे हैं।

इसके अलावा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गयी है। डीएनडी और चिल्ला इलाके से आने-जाने वालों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम को इसके लिए खास तौर पर लगाया गया है। पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी आने-जाने वाले लोगों का टेस्ट कर रहे हैं।

delhi corona

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच खबर आई कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) ने बुधवार को एक बार फिर स्पष्ट किया है कि राजधानी में दोबारा लॉकडाउन बिल्कुल नहीं लगेगा। हालांकि सत्येंद्र जैन ने बाजार बंद किए जाने के संकेत दिए है।