नई दिल्ली। केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच दिल्ली के बजट को लेकर जारी टकराव को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल, खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को बजट पेश किया जाना था, लेकिन सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र ने बजट को रोक दिया है, जिसकी वजह से अब मंगलवार को बजट पेश नहीं हो पाएगा, जिस पर बाद में एलजी ने अपना स्पष्टीकरण दिया था।
Delhi Annual Budget 2023-24 approved by the Ministry of Home Affairs. Approval has been conveyed to Delhi Government: Sources pic.twitter.com/iJMcOMqPal
— ANI (@ANI) March 21, 2023
एलजी ऑफिस की ओर से कहा गया था कि बजट को लेकर केजरीवाल सरकार से कुछ जानकारियां मांगी गई थीं, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसकी वजह से कुछ तकनीकी पहलुओं को देखते हुए बजट पेश होने में थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन यह कहना कि केंद्र के हस्तक्षेप के बाद बजट रोक दिया गया, गलत है। बता दें कि इस बार बजट परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पेश करने जा रहे हैं। पहले यह बजट वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को पेश करना था, लेकिन आबकारी नीति में कथित घोटाले में वे अभी सलाखों के पीछे हैं। ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी में कैलाश गहलोत बजट पेश करेंगे। इससे पहले बीते सोमवार को दिल्ली का आउटकम बजट पेश किया गया था, जिसमें अब विगत वित्त वर्ष दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया था।
आउटकम बजट के मुताबिक, दिल्ली सरकार कई क्षेत्रों में कार्यों को संपन्न करने में विफल रही है, जिस पर बीजेपी ने आप सरकार को आड़े हाथों भी लिया है। आउटकम बजट के मुताबिक , विगत बजट में कई मोहल्ला क्लीनिक को खोलने का प्रावधान किया गया था, लेकिन उसे नहीं खोला जा सकता है। इसके अलावा बीते बजट में कई कामों को करने का प्रावधान किया गया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा सकें। जिसे लेकर बीजेपी ने आप पर हमला भी बोला। बहरहाल, इस बार का बजट कैसा होगा। इसका दिल्ली वासियों को बेसब्री से इंतजार है।