newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 18 जनवरी से होगी शुरू, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

Delhi School Reopning Guidelines: कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल दिल्ली में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खुल जाएंगे।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल दिल्ली में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए फैसला लिया गया है। हालांकि इसके लिए अभिभावकों की मंजूरी जरूरी होगी।

Delhi Sarvoday School Happiness School

दिल्ली डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है। अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा। बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए 16 मार्च, 2020 को दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। राजधानी के सभी स्कूल तभी से बंद है।