newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: अकेले कार में मास्क की अनिवार्यता पर घिरी केजरीवाल सरकार, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- बेतुका है फैसला

Coronavirus: दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार के उसके एक फैसले को लेकर घेरा है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा था कि कार में अकेले रहने पर भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर अभी थमी नहीं है। प्रत्येक दिन वायरस के नए आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं। हां, यह जरूर है कि मामले कम हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार के उसके एक फैसले को लेकर घेरा है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा था कि कार में अकेले रहने पर भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसी मामले में एक व्यक्ति की चालान भी कट गया था। कोर्ट ने कहा कि, यह काफी बेतुका फैसला है। कोई व्यक्ति अपने कार का सीसा चढ़ाकर उसमें बैठा कॉफी पी रहा हो और आप उसका चालान काट दें, क्योंकि उसने मास्क नहीं लगाया था। यह काफी अतार्किक है। दिल्ली सरकार अभी तक इस फैसले को बरकरार क्यों रखी है।

Delhi Highcourt

अप्रैल 2021 में कट गया था चालान

हुआ यूं कि अदालत में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ वकील ने उस घटना का जिक्र किया, जिसमें एक व्यक्ति अपनी मां के साथ निजी कार में सीसा चढ़ाए हुए कॉफी पी रहा था, लेकिन मास्क नहीं पहना हुआ था। इस मामले में उसका चालान कट गया था। इस पर अदालत ने सरकार को आड़े हाथों लेने की कोशिश की, लेकिन वरिष्ठ वकील ने टोका कि फैसला अदालत ने ही दिया था। वकील ने कहा, कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि अदालत ने उस फैसले के खिलाफ कुछ नहीं कहा और चालान काट दिया। बहरहाल, इस पर कोर्ट का जवाब था कि आदेश तो पहले दिल्ली सरकार ने ही जारी किया था। उस समय हालात दूसरे थे लेकिन यह आदेश अब तक क्यों है?

Corona

कोरोना की वर्तमान स्थिति

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले कम हुए हैं। मौजूदा हालात ये हैं कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.61 लाख मामले सामने आए हैं। इस दौरान बीते 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस ने 1,733 लोगों की जान ले ली है। सक्रिय मामले का आंकड़ा अब भी 16 लाख के पार है। इस दौरान 1,733 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को 1,192 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था।