newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PNB Scam: भगोड़ा मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया, एंटीगुआ के PM बोले- वहां से सीधे भारत भेजा जाएगा

PNB Scam: वहीं एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Antiguan PM Gaston Browne) ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमने डोमिनिका से कहा है कि वो गैरकानूनी रूप से डोमिनिका में प्रवेश करने पर मेहुल चोकसी पर सख्त कार्रवाई करे और उसे सीधे भारत को प्रत्यर्पित कर दे। 

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ऋण धोखाधड़ी मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (fugitive diamantaire Mehul Choksi) को डोमिनिका (Dominica) में कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया है। एंटीगुआ ऑब्जर्वर ने बताया कि चोकसी डोमिनिका में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में है। चोकसी के रविवार को एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जहां उसने नागरिकता ले ली थी, जिससे भगोड़े व्यवसायी की तलाश शुरू हो गई।

mehul_choksi

वहीं एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Antiguan PM Gaston Browne) ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमने डोमिनिका से कहा है कि वो गैरकानूनी रूप से डोमिनिका में प्रवेश करने पर मेहुल चोकसी पर सख्त कार्रवाई करे और उसे सीधे भारत को प्रत्यर्पित कर दे।

स्थानीय मीडिया एंटीगुआ न्यूज रूम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस फोर्स के कमिश्नर एटली रॉडने ने कहा था कि बल चोकसी के ठिकाने का पता लगा रहा है, जो कथित तौर पर लापता है। सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि इंटरपोल द्वारा पूर्व में जारी रेड कार्नर नोटिस के आधार पर उसे पकड़ा गया था।

Mehul Choksi

13,500 करोड़ रुपये से अधिक के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है।