newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली विधानसभा: केजरीवाल, सिसोदिया सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने ली विधानसभा की सदस्यता

दिल्ली विधानसभा का तीन दिन का सत्र सोमवार को शुरू हुआ जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदस्यों के तौर पर शपथ ली।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिन का सत्र सोमवार को शुरू हुआ जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदस्यों के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित विधायकों ने भी विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया। भाजपा की तरफ से रामवीर बिधूड़ी विपक्ष का चेहरा बने।Delhi Assemblyहाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है और चुनाव के बाद यह पहला सत्र है।पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शपथ ली।अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये गये मटिया महल के विधायक शोएब इकबाल ने शपथ ग्रहण की कार्यवाही का संचालन किया।


इस सब के बीच दिल्ली विधानसभा में जय बजरंगबली के जयकारे लगे। दरअसल, विधानसभा में सोमवार विधायकों को शपथ दिलाई जा रही थी। तभी ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज ने बजरंगबली हनुमान की शपथ ली। उनके शपथ के बाद आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों ने जय बजरंगबली के जयकारे लगाए।


इसके अलावा बुराड़ी से विधायक संजीव झा और किराड़ी से विधायक ऋतुराज ने मैथिली भाषा मे शपथ ली। रिठाला से विधायक महेंदर गोयल ने ईश्वर, अल्लाह, गॉड और वह गुरु का नाम लेकर शपथ ली। आम आदमी पार्टी सरकार में मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली। सीएम केजरीवाल समेत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और गोपाल राय ने ईश्वर के नाम की शपथ ली तो वहीं सत्येंद्र जैन और राजेंद्र पाल गौतम ने बुद्ध के नाम से शपथ ग्रहण की।


इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा सदस्य के रूप में आतिशी ने शपथ ग्रहण किया तो दूसरी तरफ राघव चड्ढा ने भी विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया।


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना है।Ramveer Singh Bidhuri इस चुनाव में बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, रामवीर सिंह बिधूड़ी, ओमप्रकाश शर्मा, अभय वर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल वाजपेयी, अजय महावर ने जीत हासिल की।

रामनिवास गोयल होंगे दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष, वे शहादरा से विधायक हैं, पिछली विधानसभा में भी थे अध्यक्ष।