newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: आतंकी मोहसिन अहमद पर NIA का बड़ा खुलासा, यूपी-कर्नाटक से जुड़े तार

Delhi: बताया जा रहा है कि आतंकी के पास मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बरामद हुआ है। उनकी आरंभिक जांच के दौरान इस बाबत यूपी के देवबंद और कर्नाटक के कुछ इलाकों में कॉन्टैक्ट है। इसके अलावा ये भी जानकारी है कि, आतंकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीर एक्स के जरिए अफगानिस्तान, सीरिया में फंडिंग करता था।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। यहां बाटला हाउस इलाके में एनआईए ने छापेमारी के दौरान ISIS के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आंतकी का नाम मोहसिन अहमद बताया जा रहा है। इसी बीच आतंकी मोहसिन अहमद को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दिल्ली में पकड़े गए ISIS के संदिग्ध आतंकी के तार उत्तर प्रदेश और कर्नाटक से जुड़े होने की खबर सामने आ रही है। NIA ने बाटला हाउस इलाके से जामिया के छात्रों की सूचना पर आंतकी मोहसिन अहमद को धर दबोचा है। खबरों के मुताबिक, मोहसिन अहमद अफगानिस्तान और सीरिया में अपने कमांडर को क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसा भी भेजता था। आतंकी मोहसिन जामिया के छात्रों को आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित करने में भी जुटा हुआ था। बताया जा रहा है कि जिन बच्चों को वो प्रभावित करने का काम कर रहा था, उन्हीं बच्चों की सूचना पर एनआईए ने बाटला हाउस के इस आतंकी मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आतंकी के पास मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बरामद हुआ है। उनकी आरंभिक जांच के दौरान इस बाबत यूपी के देवबंद और कर्नाटक के कुछ इलाकों में कॉन्टैक्ट है। इसके अलावा ये भी जानकारी है कि, आतंकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीर एक्स के जरिए अफगानिस्तान, सीरिया में फंडिंग करता था। एनआई की टीम इस मामले में ये भी खंगालने की कोशिश कर रही है कि कितनी क्रिप्टो करेंसी, कब-कब और किसे और किस किसके जरिए की गई थी।

साथ ही इस मामले में 2 अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। ऐसी भी खबर है कि इन लोगों से पूछताछ के बाद कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। इसके साथ आतंकी मोहसिन की निशानदेही पर उन ठिकानों पर भी तालाशी ली है जिसे उसने आतंकी निशानों के लिए बनाए थे।