नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए। पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने ये आरोप भी लगाया कि एक नाबालिग पहलवान का भी बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न किया। अब पहलवानों के इस आरोप की हकीकत का खुलासा दिल्ली पुलिस की जांच में हो गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसने रोहतक की इस पहलवान के यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, लेकिन जांच में पता चला कि पहलवान नाबालिग नहीं, बालिग है। उसने अपनी उम्र 2 साल कम करके बताई थी।
BREAKING NEWS | बृजभूषण शरण सिंह पर से POCSO की धारा हट सकती है. सूत्रों के हवाले के खबर है कि पीड़ित पहलवान बालिग है. लड़की ने अपनी उम्र 2 साल कम बताई थी.@varunjainNEWS दे रहे हैं पूरी जानकारी@romanaisarkhan#Delhi #BrijBhushanSharanSingh #WrestlerProtest #JankarMantar pic.twitter.com/1f0mVeyoUi
— ABP News (@ABPNews) May 31, 2023
दिल्ली पुलिस की जांच में हुए इस खुलासे से बृजभूषण शरण सिंह को राहत मिल सकेगी और लगाए गए आरोपों के सिलसिले में पहलवानों को जवाब देना मुश्किल हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण शरण सिंह पर केस दर्ज किया था। 23 अप्रैल को 7 महिला पहलवानों ने एफआईआर कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस जांच में ही पता चला कि रोहतक की पहलवान नाबालिग नहीं है। ऐसे में दिल्ली पुलिस अब बृजभूषण के खिलाफ दर्ज एफआईआर से पॉक्सो एक्ट की धारा हटाने जा रही है। सिर्फ उनपर छेड़छाड़ का केस रहेगा। इसमें गिरफ्तारी की तत्काल कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोहतक की पहलवान के स्कूल सर्टिफिकेट से पता चला कि उसने नाबालिग होने की गलत जानकारी दी थी।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर जिस नाबालिग लड़की को लेकर पहलवानों ने पॉस्को का आरोप लगाया था, अब उस लड़की के परिवार ने पहलवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की के चाचा ने कहा कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने मिलकर इतनी गहरी साजिश रची है जिसकी हमें खबर नहीं हुई।… pic.twitter.com/zD7BTh802F
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 31, 2023
वहीं, इस पहलवान के एक परिजन भी मीडिया के सामने आए। उन्होंने आरोप लगाया था कि विनेश, साक्षी वगैरा उनके परिवार को भरमा रहे हैं। रोहतक की महिला पहलवान के रिश्तेदार ने आंदोलनकारी पहलवानों पर अन्य आरोप भी लगाए थे। उन्होंने कहा था कि जिस पहलवान के नाबालिग होने की बात कही जा रही है, वो गलत है। उन्होंने और क्या कहा, ये आप ऊपर दिए गए ट्वीट के वीडियो में सुन सकते हैं। ऐसे में अब आंदोलनकारी पहलवानों के सामने अपनी शिकायत सही ठहराने का भी दबाव बनने जा रहा है।