newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में ISIS के 3 आंतकी गिरफ्तार, 26 जनवरी को लेकर कर रहे थे प्लानिंग

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को बड़े हमले की फिराक में बैठे ISIS के तीन आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस की स्पेशल सेल ने की है।

New Delhi: Delhi Police men arrive for investigation at Constitution Club where Jawaharlal Nehru University (JNU) student Umar Khalid was allegedly shot at by an unidentified person, during an event at the Constitution Club in New Delhi on Monday, Aug 13, 2018. Khalid escaped unhurt. (PTI Photo/Atul Yadav) (PTI8_13_2018_000100B)

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को बड़े हमले की फिराक में बैठे ISIS के तीन आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस की स्पेशल सेल ने की है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी एनकाउंटर के बाद वजीराबाद से की हुई। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। तीनों ISIS के एक टेरर माड्यूल से संबंध रखते हैं।

terrorist

ये भी बताया जा रहा है कि तीनों ISIS के एक टेरर माड्यूल से संबंध रखते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। तीनों आतंकी असम के गोपालपाड़ा से गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस के मुताबिक ये लोग रासमेल में होने वाले लोकल मेले में टेस्ट रन के तौर पर IED ब्लास्ट करने वाले थे।

26 जनवरी को लेकर कर रहे थे प्लानिंग

बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी 26 जनवरी को लेकर बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी‌ जिसके बाद पूरी राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। बाद में मुखबिरों से सूचना पर स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए तीनों को घेर लिया। मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इन तीनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है।