newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Rally: रैली में प्रधानमंत्री की फोटो लेकर खड़ी रही बच्ची, पीएम मोदी की पड़ी नजर तो कर दिया ये वादा, देखें Video

Chhattisgarh Election 2023: पीएम मोदी बच्चे से कहते है कि मैंने तुम्हारी बनाई हुई तस्वीर देखी है। तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो। मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं। लेकिन बेटी थक जाओगी। तुम कबसे खड़ी हो। ये पुलिस के जवानों से मैं कहता हूं तस्वीर बेटी देना चाहती है तो जरूरी ले लीजिए। तस्वीर मुझ तक पहुंच जाएगी। और तुम्हारा पता उसमें लिख देना। मैं जरूरी तुझे चिट्ठी लिखूगां।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बच्ची पर अपना लुटाते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंचे। जहां वो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी का प्रचार किया। उन्होंने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री की नजर भीड़ में एक छोटी बच्ची पर पड़ी। जो कि उनका स्कैच लेकर खड़ी हुई थी। इसके बाद मंच से पीएम बच्ची की प्रशंसा करते है। इतना ही नहीं पीएम मोदी सबके सामने बच्चे से एक वादा भी कर देते है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी वीडियो शेयर किया है।

मैं तुझे जरूर चिट्ठी लिखूंगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी बच्चे से कहते है कि मैंने तुम्हारी बनाई हुई तस्वीर देखी है। तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो। मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं। लेकिन बेटी थक जाओगी। तुम कबसे खड़ी हो। ये पुलिस के जवानों से मैं कहता हूं तस्वीर बेटी देना चाहती है तो जरूरी ले लीजिए। तस्वीर मुझ तक पहुंच जाएगी। और तुम्हारा पता उसमें लिख देना। मैं जरूरी तुझे चिट्ठी लिखूगां। बच्ची का नाम आकांक्षा ठाकुर बताया जा रहा है।

 5 वर्षों में कांग्रेस नेताओं के बच्चों और उनेक रिश्तेदारों को ही फायदा हुआ -पीएम मोदी  

पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, बीते 5 साल में कांग्रेस सरकार की नाकामी देखी है। इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं की कोठियां, उनके बंगले, उनकी कारें, इन्हीं का विकास हुआ है।  इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं के बच्चों और उनेक रिश्तेदारों को ही फायदा हुआ है। कांकेर, बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला। छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़के दी है। आप लोगों को कांग्रेस ने बीमार, बदहाल स्कूल, अस्पताल दिए है। कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस शासन में नौकरी की बंदरबांट, हत्या, अपराध, हिंसा यही सबकुछ मिला है।

पीएम मोदी ने कहा,”गंगा जी की कसम खाकर झूठी घोषणा करने का काम सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। 9 साल पहले तक जो काम असंभव लगते थे, वो काम भी हमने पूरे किए हैं, क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी मोदी ने ही पक्का किया है।”