Connect with us

देश

Delhi Politics : महाठग सुकेश चन्द्रशेखर से वसूली विवाद सामने आने के बाद दिल्ली की राजनीति में शुरू हुई पोस्टर वॉर, पोस्टर में लिखा ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’

Delhi Politics : दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से वसूली के आरोप लगने के बाद अब आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है। इन बीच तिहाड़ जेल के बाहर अब एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’

Published

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में महाठग सुकेश चन्द्रशेखर द्वारा आप के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोपों के बाद भूचाल आ गया है। आरोप प्रत्यारोपों से शुरू हुआ विवाद अब पोस्टर वॉर पर आ गया है। बीजेपी AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे मोरबी हादसे को छिपाने की चाल बताया है। दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से वसूली के आरोप लगने के बाद अब आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है। इन बीच तिहाड़ जेल के बाहर अब एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’…

बताया जा रहा है कि यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लगाया है। अपने ट्विटर हैंडल पर इस पोस्टर के साथ अपना एक वीडियो जारी करते हुए तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर तंज भी कसा है। बग्गा ने कहा कि हमारे सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत अच्छे आदमी हैं। उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर मसाज सेंटर खोल दिया है। हमने यह पोस्टर तिहाड़ जेल के बाहर लगाया है ताकि आम आदमी भी फ्री मसाज ले सके। गौरतलब है कि इससे पहले आप के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी भ्रष्टाचार के आरोपों में सीबीआई ने पूछताछ की थी।

आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि सुकेश चन्द्रशेखर एक महाठग है। उसके ऊपर 15 एफआईआर दर्ज हैं। ऐसे महाठग के मित्र थे पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन। उसकी चिट्ठी में सामने आया है कि दोनों नें बड़ी गहरी मित्रता रही है। पात्रा ने कहा कि सुकेश के मुताबिक सत्येन्द्र जैन ने प्रोटेक्शन मनी के तौर पर उससे करीब 10 करोड़ रुपये लिए। इसके अलावा संबित पात्रा ने ये भी कहा कि सुकेश एक ठग है, जो जेल के अंदर से रैकेट चला रहा था। जबकि AAP के नेता जेल के बाहर से अपना सिंडिकेट चला रहे थे।

वहीं इस पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आकर बोले। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीति की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा पंजाब में चुनाव हार रही थी तब कुमार विश्वास से आपत्तिजनक बयान दिलवाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई थी। इसी प्रकार अब गुजरात में चुनाव हारने के डर से सत्येंद्र जैन पर आरोप गढ़े जा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोरबी कांड से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस मामले को उछाला जा रहा है, जबकि सुकेश के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह पूरा मामला राजनीतिक है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का यह स्पष्टीकरण ऐसे में और भी अहम हो जाता है जब पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों में दिल्ली सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement