newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, 18+ को वैक्सीन लगना शुरू, देखिए पूरी लिस्ट

Delhi:दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं। एक व्यक्ति ने कहा, ”मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।”

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 20,394 नए मामले आए है, जबकि 407 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कहर के बीच आज राहत की खबर मिली है। दिल्ली में सोमवार से 18-44 साल उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन आज से शुरू हो गया है। सोमवार सुबह ही दिल्ली के कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर युवा टीका लगवाने पहुंचे। गौरतलब है कि वैक्सीन की कमी के कारण ये 1 मई को शुरू नहीं हो पाया था।

Coronavirus

दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं। एक व्यक्ति ने कहा, ”मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।”

बता दें कि दिल्ली सरकार के 77 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

राजधानी दिल्ली में कहां-कहां कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं, देखिए पूरी लिस्ट-