newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dengue: पंजाब में डेंगू ने तोड़ा रिकॉर्ड, अभी तक 16 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

Dengue: देश मे कोरोना वायरस के साथ अब डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसका सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। दरअसल पंजाब में पंजाब सरकार की ओर से डेंगू से पीड़ित लोगों के आंकड़े पेश किए हैं

नई दिल्ली। देश मे कोरोना वायरस के साथ अब डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसका सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। दरअसल पंजाब में पंजाब सरकार की ओर से डेंगू से पीड़ित लोगों के आंकड़े पेश किए हैं, जिसके मुताबिक राज्य में अब तक डेंगू के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस बिमारी की वजह से पंजाब में अभी तक 60 लोगों की मौत होने की खबर भी सामने आ रही है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब पंजाब में डेंगू के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जताई चिंता

बताया जा रहा है कि पंजाब में पिछले 12 दिनों में डेंगू के मामले दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। 19 अक्टूबर तक यहां डेंगू के 8,600 मामले सामने आए थे, जो अब बढ़कर 16,169 हो गए हैं। वहीं अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डेंगू के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब सरकार को स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए और इसे नियंत्रित करने के लिए जल्द ही उपाय करने चाहिए।

क्या है पहला रिकॉर्ड

पंजाब में इससे पहले भी डेंगू का बुरा कहर देखा गया है। साल 2017 में भी पंजाब में डेंगू के 15,398 मामले सामने आए थे। उस समय डेंगू की वजह से 18 लोगों की मौत होने की खबर भी सामने आई थी। लेकिन इस साल डेंगू के मामलों का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।