नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार अपने नाम ट्रॉफी की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया। बता दें कि इस मुकाबले को खास तौर पर देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पहुंचे थे। जिसके बाद आज देश की राजधानी दिल्ली से बेहद ही रोमांचक तस्वीरें सामने आई है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस दिल्ली दर्शन के लिए निकले। जहां वो सबसे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। वहां उनका स्वागत डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने किया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम मार्लेस ने भारत की राजनीति के दिग्गज नेता रहे अरुण जेटली को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस कोहली के घरेलू मैदान को देखने पहुंचे और विराट कोहली पवेलियन देखा।
अब क्रिकेट के मैदान पर पहुंचकर कौन खुद को क्रिकेट खेले बिना रोक सकता है। तो ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने बच्चों के साथ गली क्रिकेट भी खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की।
इसके बाद उन्होंने दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड राम लड्डू का लुफ्त उठाया और ठंडी- ठंडी शिकंजी पीने के बाद डिजिटल इंडिया के UPI पेमेंट का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान रिचर्ड मार्लेस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि साल की शुरुआत में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मुझे विराट के हस्ताक्षर वाला एक नया MRF बैट दिया था और वो आज तक मेरे ऑफिस में गर्व से रखा हुआ है।”
#WATCH | Australian Deputy Prime Minister & Defence Minister Richard Marles plays cricket in the premises of Arun Jaitley Stadium, in Delhi. pic.twitter.com/P8u7NDjwbC
— ANI (@ANI) November 20, 2023
ज्ञात हो कि इससे पहले 10 अक्टूबर 2022 में भारत के विदेश जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम को टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का हस्ताक्षर किया हुआ बैट उन्हें भेंट किया था। इसकी फोटो रिचर्ड मार्लेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शेयर भी की थी।
A pleasure to host @DrSJaishankar here in Canberra.
There are many things which bind us, including our love of cricket.
Today, he surprised me with a signed bat from cricket legend @imVkohli pic.twitter.com/2FE0qIJnPc
— Richard Marles (@RichardMarlesMP) October 10, 2022
बता दें कि विश्व कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट हराकर अपने नाम किया। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 43 ओवर में इस टारगेट को आसानी प्राप्त कर लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को विश्व कप का खिताब दिया था। उधर विश्व कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को मिली हार पर भारतीय फैंस निराश दिखे।