newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Devotees Take Holy Bath In Ganga On Kartik Purnima : कार्तिक पूर्णिमा पर देशभर में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, आज के दिन गंगा स्नान का है विशेष महत्व

Devotees Take Holy Bath In Ganga On Kartik Purnima : हरिद्वार, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, पटना समेत देश के अलग-अलग गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का गंगा स्नान शुरू हो गया। गंगा घाटों की स्थिति यह है कि हर तरफ बस लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज हरिद्वार, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, पटना समेत देश भर के गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का गंगा स्नान शुरू हो गया। गंगा घाटों की स्थिति यह है कि हर तरफ बस लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां ठंड ने दस्तक दे दी है तो वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों और यहां तक कि बच्चों द्वारा सुबह सुबह गंगा स्नान उनकी आस्था को दिखाता है।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का महत्व  

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। इस कारण से गंगा का जल अमृत के समान हो जाता है। कहा जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से भगवान की कृपा के साथ अभीष्ट लाभ भी मिलता है। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद दान भी करते हैं।

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

सबसे ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं। यहां घाटों पर रात से ही श्रद्धालु इकट्ठा होने लगे थे और भोर होते ही गंगा स्नान का कार्यक्रम शुरू हो गया। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, हरिद्वार पुलिस ने 9 ज़ोन और 33 सेक्टरों में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया, जो सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं।

उधर, व्यवस्थाओं के संबंध में पटना सिटी के एसडीएम सत्यम सहाय खुद गंगा घाटों पर घूम कर निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर पहले से ही हमने तैयारियां पूरी कर ली थीं। जिन घाटों पर ज्यादा श्रद्धालु हैं वहां सुरक्षा के मद्देनजर एसडीआरएफ की टीमों को नाव पर तैनात किया गया है जिनके द्वारा घाटों की पेट्रोलिंग की जा रही है।