नई दिल्ली। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज हरिद्वार, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, पटना समेत देश भर के गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का गंगा स्नान शुरू हो गया। गंगा घाटों की स्थिति यह है कि हर तरफ बस लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां ठंड ने दस्तक दे दी है तो वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों और यहां तक कि बच्चों द्वारा सुबह सुबह गंगा स्नान उनकी आस्था को दिखाता है।
VIDEO | Uttarakhand: Devotees gather in large numbers at Har Ki Pauri in Haridwar to take a holy dip on the occasion of Kartik Purnima.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/E0RM8FYwkt
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2024
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का महत्व
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। इस कारण से गंगा का जल अमृत के समान हो जाता है। कहा जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से भगवान की कृपा के साथ अभीष्ट लाभ भी मिलता है। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद दान भी करते हैं।
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। pic.twitter.com/h4iVHN8PJg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2024
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से की जा रही निगरानी
सबसे ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं। यहां घाटों पर रात से ही श्रद्धालु इकट्ठा होने लगे थे और भोर होते ही गंगा स्नान का कार्यक्रम शुरू हो गया। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, हरिद्वार पुलिस ने 9 ज़ोन और 33 सेक्टरों में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया, जो सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं।
Watch: In Amroha, the Kartik Purnima fair saw around 4 million devotees gather for a holy dip in the Ganga pic.twitter.com/eGAIKz6ewb
— IANS (@ians_india) November 15, 2024
उधर, व्यवस्थाओं के संबंध में पटना सिटी के एसडीएम सत्यम सहाय खुद गंगा घाटों पर घूम कर निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर पहले से ही हमने तैयारियां पूरी कर ली थीं। जिन घाटों पर ज्यादा श्रद्धालु हैं वहां सुरक्षा के मद्देनजर एसडीआरएफ की टीमों को नाव पर तैनात किया गया है जिनके द्वारा घाटों की पेट्रोलिंग की जा रही है।
Patna City : On Kartik Purnima, large crowds gathered at Ganga ghats across Patna, with many devotees at Khajekalan Ghat.
Patna City SDM Satyam Sahay inspected the area to ensure smooth proceedings. pic.twitter.com/sWnKXC456f
— IANS (@ians_india) November 15, 2024