newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खुशखबरीः भारत में बन रही कोरोना की इस वैक्सीन को मानव परीक्षण की मिली मंजूरी

कोरोना की वैक्सीन बनाने को लेकर दुनिया के कई देश लगे हुए हैं। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन भी जुलाई के दो हफ्ते बीतने के बाद वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू करेगी।

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से दुनियाभर के तमाम देश त्रस्त नजर आ रहे हैं। रोजाना कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में सबकी निगाहें अब कोरोना के वैक्सीन पर टिकी हुई हैं। हालांकि तमाम देश इस बात का अनुमान लगा चुके हैं कि इस महामारी को लेकर कोई ठोस इलाज इस साल के अंत तक ही आना संभव है।

Oxford University Corona Vaccine

फिलहाल इन सबके बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही भारत की पहली COVID-19 वैक्सीन – COVAXIN ™, के मानव क्लीनिकल परीक्षण के पहले और दूसरे चरण के लिए डीजीसीआई की अनुमति मिल गई है। गौर करने वाली बात ये है कि भारत में तैयार की जा रही यह कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन है जिसे इंसानों पर ट्रायल करने की मंजूरी मिली है। इसका परीक्षण जुलाई 2020 में शुरू हो जाएगा।

corona vaccine

भारत में कोविड-19 वैक्सीन का निर्माण करने वाली ये कंपनी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से ये टीका तैयार करने के प्रयासों में लगी है। SARS-CoV-2 तनाव को NIV, पुणे में अलग कर दिया गया और भारत बायोटेक में स्थानांतरित कर दिया गया। भारत बायोटेक द्वारा स्वदेशी, निष्क्रिय टीका विकसित और निर्मित किया जा रहा है।

vaccinecoronavirus

कोरोना की वैक्सीन बनाने को लेकर दुनिया के कई देश लगे हुए हैं। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन भी जुलाई के दो हफ्ते बीतने के बाद वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू करेगी। कंपनी ह्यूमन ट्रायल के लिए पहले तय किए समय से दो महीने तेजी से काम कर रही है। कंपनी ने वैक्‍सीन बनाने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ पहले ही साझेदारी कर ली है। बताया गया कि कंपनी ने वैक्सीन की 1 अरब डोज बनाने की बात कही है। ब्रिटेन की भी कई कंपनियां कोरोना की वैक्सीन को लेकर ट्रायल कर रही हैं ये कंपनियां भी जल्द ही इंसानों पर ट्रायल शुरू करने की तैयारी में हैं।