Connect with us

देश

BJP Congress : ‘क्या परवेज मुशर्रफ चाहते थे कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें ‘, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने

BJP Congress : मुशर्रफ ने कहा, ‘सच कहूं… ईमानदारी से कहूं तो यह भारत या पाकिस्तान के लिए नहीं है, अगर हम शांति चाहते हैं तो मोदी साब शांति वाले व्यक्ति नहीं हैं।’ उनके इस बयान को लेकर आज भी कांग्रेस और भाजपा के बीच खींचतान रहती है।

Published

नई दिल्ली। एक लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में जब परवेज मुशर्रफ ने अंतिम सांस ली तो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य तानाशाह को लेकर भारत में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता शशि थरूर की ओर से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को ‘शांति की असली ताकत’ बताने पर भाजपा हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करके कहा कि जिस शख्स ने ओसामा बिन लादेन की तारीफ की, उसमें कांग्रेस को शांति नजर आ रही है। उन्होंने कहा, ‘यह वही कांग्रेस है जो बालाकोट (एयर स्ट्राइक) पर संदेह करती है और अपने सेना प्रमुख को ‘सड़क का गुंडा’ बताती है, लेकिन मुशर्रफ की तारीफ करती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुशर्रफ ने एक बार राहुल गांधी की तारीफ की थी और उन्हें जेंटलमैन कहा था।’

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मुशर्रफ के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि कभी भारत के कट्टर दुश्मन रहे मुशर्रफ 2002 से 2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। थरूर ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुर्लभ बीमारी के कारण निधन हो गया। कभी भारत के कट्टर शत्रु रहे वह 2002-2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। मैंने संयुक्त राष्ट्र में उन दिनों उनसे हर साल मुलाकात की थी और उन्हें चतुर व अपने कूटनीतिक विचारों में स्पष्ट पाया था। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’

 

गौरतलब है कि शशि थरूर के बयान पर शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करके कहा, ‘परवेज मुशर्रफ ने ओसामा बिन लादेन और तालिबान की तारीफ की थी। उन्होंने राहुल गांधी की भी प्रशंसा की थी, उन्हें एक सज्जन व्यक्ति कहा और अपना समर्थन देने का वादा किया! शायद यही कारण है कि शशि थरूर कारगिल के सूत्रधार और आतंकवाद के समर्थक की प्रशंसा कर रहे हैं!’ मुशर्रफ ने इंटरव्यू में कही थी यह बात… राहुल गांधी पर मुशर्रफ की जिस टिप्पणी का पूनावाला ने जिक्र किया, वो उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कही थी। एक इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा था कि वह राहुल को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। मुशर्रफ ने कहा, ‘सच कहूं… ईमानदारी से कहूं तो यह भारत या पाकिस्तान के लिए नहीं है, अगर हम शांति चाहते हैं तो मोदी साब शांति वाले व्यक्ति नहीं हैं।’ उनके इस बयान को लेकर आज भी कांग्रेस और भाजपा के बीच खींचतान रहती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement