newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: डीएम साहिबा ने अपनी बीमार गाय के लिए उतारी डॉक्टरों को फौज, पशु चिकित्सिकों का वायरल हो रहा लेटर अपने पढ़ा

वहीं, पशु अधिकारियों ने कहा कि वो सब तो ठीक है, लेकिन किसी ने शरारतपूर्ण तरीके उस पत्र को वॉट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया, जिसमें गायों की खिदमत के लिए पशु विभाग की तरफ से चिकित्सकों को भेजने का निर्देश दिया गया था। माना जा रहा है कि डीएम की गाय अभी बीमार हैं, जिनके उपचार के लिए चिकित्सकों को उपचार हेतु भेजा गया है।

नई दिल्ली।  अरे भैया…गजबे हाल है…क्या ठाठ हैं फतेहपुर के डीएम अपूर्वा साहिब के…अच्छों-अच्छों के होश फाख्ता हो जाएं। डीएम तो डीएम उनके पशुओं की खातिरदारी के लिए चिकित्सकों का अमला उनके घर पर डेरा डाले रहता है। इतना ही नहीं, पशु विभाग ने खुद चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वे अपने डीएम साहिब के घर में पाल गए गायों की देखभाल के लिए अपने सारे इल्म का इस्तेमाल करें। आपको बात दें कि डीएम साहिब द्वारा पाले गए गायों की खातिरदारी करने के लिए एक नहीं, दो नहीं, बल्कि सात-सात डॉक्टरों की फौज खड़ी कर दी गई है।

वहीं, पशु अधिकारियों ने कहा कि वो सब तो ठीक है, लेकिन किसी ने शरारतपूर्ण तरीके उस पत्र को वॉट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया, जिसमें गायों की खिदमत के लिए पशु विभाग की तरफ से चिकित्सकों को भेजने का निर्देश दिया गया था। माना जा रहा है कि डीएम की गाय अभी बीमार हैं, जिनके उपचार के लिए चिकित्सकों को उपचार हेतु भेजा गया है। उधर, इस पत्र के वायरल होने सरकारी महकमे में हड़कंप मच चुका है। वहीं, सरकारी निर्देशों में साफ कहा जा चुका है कि इस तरह का कृत्य अक्षम्य है। अब ऐसे में देखना होगा कि इस पूरे मसले को संज्ञान में लेने के उपरांत उच्चाधिकारियों की तरफ से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।  चलिए, आगे हम आपको उन चिकित्सकों के  नामों से अवगत कराते हैं, जिन्हें डीएम साहिब का गाय का उपचार करने हेतु भेजा गया है।

इन चिकित्सकों को भेजा गया

सोमवार के दिन डॉ. मनीष अवस्थी (भिटौरा के पशु चिकित्साधिकारी), मंगलवार को डॉ. भुवनेश कुमार (पशु चिकित्साधिकारी ऐरायां),  गुरुवार को अजय कुमार (पशु चिकित्साधिकारी गाजीपुर), शुक्रवार को डॉ. शिवस्वरूप (पशु चिकित्साधिकारी मलवां),  शनिवार को डॉ. प्रदीप कुमार (पशु चिकित्साधिकारी असोथर) और  रविवार को डॉ. अतुल कुमार (पशु चिकित्साधिकारी हसवा) की ड्यूटी लगाई गई है। बहरहाल, पूरा मसला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि इस पूरे मामले के संदर्भ में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम