newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Harbhajan Singh On Pran Pratishtha: ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाऊंगा, किसी को दिक्कत है तो जो चाहे कर ले’, पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी सांसद हरभजन सिंह का एलान

Harbhajan Singh On Pran Pratishtha: पहले ही कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी के स्टैंड के उलट राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का फैसला किया है। कांग्रेस के इन नेताओं में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी हैं। उनके अलावा यूपी कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी प्राण प्रतिष्ठा में जाने का फैसला किया है। यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने की बात कही है।

दुबई। पूर्व क्रिकेटर और अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का एलान किया है। इसके साथ ही हरभजन सिंह ने खरी-खरी कही है कि अगर किसी को उनके राम मंदिर जाने से दिक्कत है, तो जो करना हो कर ले। हरभजन सिंह अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाते हैं। अब उन्होंने भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साफगोई से अपना बयान दिया है। हरभजन सिंह ने राम मंदिर बनने और वहां से निमंत्रण मिलने को सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि सभी को मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेना चाहिए। उन्होंने अपनी आम आदमी पार्टी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि कोई पार्टी जाए या न जाए, मैं जरूर जाऊंगा। सुनिए हरभजन सिंह का बयान।

हरभजन सिंह का ये बयान उनकी पार्टी के लिए भी अहम है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो बाद में परिवार के साथ राम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। केजरीवाल का कहना है कि निमंत्रण सिर्फ एक का था और वो परिवार के साथ जाना चाहते थे। वहीं, आम आदमी पार्टी के तमाम और नेता राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी करते दिखे। ऐसे में हरभजन सिंह का ये कहना कि कोई भी पार्टी जाए या न जाए, से माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी के लिए भी संदेश दे दिया है।

ayodhya ram temple

बता दें कि पहले ही कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी के स्टैंड के उलट राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का फैसला किया है। कांग्रेस के इन नेताओं में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी हैं। उनके अलावा यूपी कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी प्राण प्रतिष्ठा में जाने का फैसला किया है। यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने की बात कही है। अब हरभजन सिंह का भी नाम विपक्ष के उन नेताओं के साथ जुड़ा है, जो प्राण प्रतिष्ठा में जा रहे हैं।