
नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस नेताओं की विवादित और ऊलजलूल बयानबाजी पर बीजेपी ने खूब सुनाया। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस आलाकमान को निशाने पर लिया और उनसे कई तीखे सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का अपनी पार्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है? जिस समय देश को एक स्वर में बोलना चाहिए उस समय आपके नेता देश को और बदनाम कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है। आज दुनिया भर के देश भारत के साथ हैं, ऐसे में क्या हम यहां पर एक सुर में नहीं बोल सकते? उधर, किरकिरी होते देख कांग्रेस ने अपने नेताओं के बयान से किनारा कर लिया है।
#WATCH | दिल्ली: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “…इन(कांग्रेस नेताओं के) सारे वकतव्यों का पाकिस्तान में दुरुपयोग हो रहा है… जिस समय देश को एक स्वर में बोलना चाहिए उस समय आपके(कांग्रेस) नेता देश को और बदनाम कर रहे हैं… यह ठीक नहीं है… आज दुनिया भर के देश भारत के साथ… pic.twitter.com/5l3lg2Pup3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
बीजेपी सांसद प्रसाद ने कहा, पहलगाम में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, उसे पूरे देश ने देखा और इसको लेकर बहुत नाराजगी है। सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई और बहुत ही सद्भाव के माहौल में सब लोगों ने मौन रखा और सरकार के साथ सख्ती की कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी उनके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सार्वजनिक बयान दिया है कि वे सरकार के साथ हैं, लेकिन कांग्रेस के कुछ बड़े-बड़े नेता क्या-क्या बोल रहे हैं, क्यों बोल रहे हैं और इसका मकसद क्या है? आज हम बहुत पीड़ित हैं और दुखी हैं। हमें इन टिप्पणियों से बहुत ठेस पहुंची है।
Delhi: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “I do not take the name of Robert Vadra in parallel because there has already been a lot of discussion about his corruption cases. Yet, he is giving knowledge to the nation. He seems to believe that Muslims are being oppressed in the… pic.twitter.com/4V7REoakEh
— IANS (@ians_india) April 28, 2025
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि युद्ध की कोई ज़रूरत नहीं है। जब वरिष्ठ नेता इस तरह के बयान देते हैं, तो उन्हें पाकिस्तानी मीडिया उठा लेता है और उनका इस्तेमाल करता है। यह उन लोगों के लिए शर्मनाक है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। रविशंकर प्रसाद ने आग कहा कि रॉबर्ट वाड्रा देश को ज्ञान दे रहे हैं, उन्हें लगता है कि देश में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है और इसीलिए पहलगाम जैसी घटनाएँ हो रही हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पार्टी सांसद जयराम रमेश ने कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ये नेता अपनी निजी राय दे रहे हैं और कांग्रेस का इन बयानों से कोई लेना-देना नहीं है।
#WATCH दिल्ली: #PahalgamTerroristAttack के संबंध में विभिन्न कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में यह क्रूर आतंकी हमला हुआ और उसी रात कांग्रेस पार्टी ने मांग की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए… कांग्रेस कार्य समिति ने एक प्रस्ताव… pic.twitter.com/IMF0XpXM9A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025