newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने की मेलानिया ट्रंप और इवांका की तारीफ

इस कार्यक्रम में मोदी और ट्रंप के संबोधन से पहले स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए जाने माने गायक कैलाश खेर और अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया।

नई दिल्ली। मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने जहां पीएम मोदी की तारीफ की तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया की तारीफ की और अमेरिका को सच्चा दोस्त बताया।

Narendra-Modi-Donald-Trump

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी की मेलानिया की तारीफ की और कहा कि आपने अमेरिका के स्वास्थ्य और खुशी के लिए आपने जो किया है वो काबिले तारीफ है। इसके अलावा उन्होंने इवांका ट्रंप की भी तारीफ की और कहा कि आपने कहा था कि आप दोबारा भारत आएंगी। हमें खुशी है कि आप फिर से भारत आई हैं।

Modi Motera Stadium

पीएम मोदी ने इससे पहले भारत-अमेरिका दोस्ती के नारे लगवाए और नमस्ते ट्रंप की बात कही। पीएम मोदी ने यहां कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा परिवार अहमदाबाद आया और सीधा साबरमती आश्रम गया। पीएम मोदी ने कहा कि ये धरती गुजरात की है लेकिन आज पूरे भारत का नज़ारा दिख रहा है। अपने स्वागत भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अमेरिका-भारत के रिश्ते ऊंचाईयों को छू रहे हैं।

Trump in India Modi

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मोदी और ट्रंप के संबोधन से पहले स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए जाने माने गायक कैलाश खेर और अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया। कैलाश खेर, पार्थिव गोहिल और कीर्तिदान गढ़वी, गीता रबारी, पुरुषोत्तम उपाध्याय और साईराम दवे स्टेडियम में प्रस्तुति दी।