newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Pollution: कोहरे और प्रदूषण के असर से ट्रेनों की रफ्तार भी हुई धीमी, घर से निकलने से पहले पढिए कहीं कौनसी ट्रेनें लेट..

Delhi Pollution: मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से अधिक दर्ज किया गया। औसत AQI 494 रिकॉर्ड हुआ, जो इस सीजन का सबसे खराब स्तर है। राजधानी में प्रदूषण और कोहरे के इस खतरनाक मिश्रण ने ट्रेनों की देरी और यातायात बाधित होने की समस्या को और गंभीर बना दिया है।

नई दिल्ली। कोहरे और बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कम विजिबिलिटी के चलते रेलवे परिचालन पर गहरा असर पड़ा है। यात्रियों की शिकायतें सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। रेलवे विभाग की जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर आने वाली कई ट्रेनें 7-8 घंटे की देरी से चल रही हैं। इस स्थिति ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।

दिल्ली का AQI 500 के पार

मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से अधिक दर्ज किया गया। औसत AQI 494 रिकॉर्ड हुआ, जो इस सीजन का सबसे खराब स्तर है। राजधानी में प्रदूषण और कोहरे के इस खतरनाक मिश्रण ने ट्रेनों की देरी और यातायात बाधित होने की समस्या को और गंभीर बना दिया है।

स्कूलों पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। छात्रों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा रही हैं। हालांकि, 10वीं और 12वीं के छात्रों को विशेष परिस्थितियों में स्कूल जाने की अनुमति दी गई है। इन छात्रों को मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।”

ट्रेनों की स्थिति पर रेलवे का बयान

रेलवे विभाग का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा है और स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।