newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: मैच के दौरान पेवेलियन में बैठे डेविड वॉर्नर को आई छींक तो कुर्सी से गिर पड़े, घबरा गए साथी खिलाड़ी

Video: डेविड वार्नर को इतनी तेजी छींक आई कि उनकी कुर्सी तक हिल गई। इतना ही नहीं, वे अपनी कुर्सी से पीछे की ओर गिर भी गए। उनके बगल में बैठे कप्तान और अन्य खिलाड़ी डेविड की छींक और उनके रिएक्शन से डर भी गये और घबरा गये।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एशेज सीरीज के दौरान जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।  ब्रिसबेन में हुए पहले टेस्ट में उन्होंने 94 रन की शानदार पारी खेली थी।  इस पारी के दौरान बेन स्टोक्स की एक गेंद से वॉर्नर की पसली पर चोट भी लग गई थी लेकिन चोट के बावजूद भी वार्नर ने बल्लेबाजी जारी रखी थी लेकिन वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी के नहीं उतरे हालांकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को 9 विकेट से जीत लिया था। इसी बीच एक वीडियो डेविड वार्नर का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

devid worner

दरअसल ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि चोट लगने के कारण डेविड वार्नर एडिलेड के ओवल मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को नहीं खेलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। डेविड वार्नर मैच खेलने के लिए उतरे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 के दूसरा टेस्ट एडिलेड के ओवल मैदान पर डे-नाइट के रूप में खेला जा रहा है। वॉर्नर दूसरी पारी में तीसरे दिन ही रन आउट हो गए थे। इसके बाद वे ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच देख रहे थे लेकिन इसी दौरान उन्हें एक छींक आई और इसके बाद उन्होंने जो किया वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

devid warner

आपको बता दें कि डेविड वार्नर को इतनी तेजी छींक आई कि उनकी कुर्सी तक हिल गई। इतना ही नहीं, वे अपनी कुर्सी से पीछे की ओर गिर भी गए। उनके बगल में बैठे कप्तान और अन्य खिलाड़ी डेविड की छींक और उनके रिएक्शन से डर भी गये और घबरा गये। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देखकर अलह-अलह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

देखिए वीडियो

बताया जा रहा है कि पसली में चोट लगने के कारण वार्नर को असहनीय दर्द हो रहा था। जिसके कारण वे ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे थे। इसी बीच जब छींक की वजह से पूरी शरीर हिल जाती है तो उन्हें फिर तेजी से दर्द होता है और वे कुर्सी से गिरने लगे हैं। हालांकि वे कुर्सी से पूरी तरह नीचे नहीं गिरे थे बल्कि गिरते-गिरते बच गये थे।