नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया है। कजाकिस्तान की न्यूज एजेंसी काजिनफॉर्म को दिए गए एक इंटरव्यू में विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसपर जोरदार निशाना साधा है। जयशंकर ने बीते दिनों कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक में हिस्सा लिया था। जयशंकर ने कजाकिस्तान की न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि आतंकवाद फैलाने के अपराधी, उनके मददगार, फाइनेंसर और स्पॉन्सर्स की पहचान कर सजा देनी चाहिए।
काजिनफॉर्म से इंटरव्यू में जयशंकर ने ये भी कहा कि शंघाई सहयोग संगठन की प्राथमिकता आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई भी है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दुनिया के सामने आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय के अलावा वैश्विक स्तर पर शांति के लिए खतरा बने आतंकवाद के खिलाफ सभी को तुरंत कार्रवाई करनी होगी। विदेश मंत्री जयशंकर ने साफ कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए बहुत बड़े नजरिए की जरूरत है। आतंकवाद करने वालों को ही नहीं, उनको बढ़ावा देने, फाइनेंस करने और स्पॉन्सर करने वालों की भी पहचान कर उनको दंड देना जरूरी है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उनका भरोसा है कि क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक संरचना यानी आरएटीएस के जरिए एससीओ के पास आतंकवाद के खिलाफ लिए जाने वाले उपायों का प्रस्ताव करने के लिए उपयुक्त आधार है। उन्होंने ड्रग्स के बारे में कहा कि इनकी तस्करी बड़ा मुद्दा है और हम सभी को मिलकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स का मसला आतंकवाद और अफगानिस्तान में स्थिरता से बहुत करीबी से जुड़ा हुआ है। विदेश मंत्री ने कहा कि दुशांबे में ड्रग्स विरोधी केंद्र बनाने पर सहमति हुई है। विदेश मंत्री जयशंकर ने इसकी बहुत जरूरत होना बताया और कहा कि ये स्वागत करने लायक कदम है।