newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

योगी सरकार का कमाल: इस मामले में यूपी पहले था 12वें नंबर पर मगर इस बार छलांग लगाकर सीधे…

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) की मेहनत आखिरकार रंग लाई है, जिसका नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग (Ease Of Doing Business) के मामले में 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) की मेहनत आखिरकार रंग लाई है, जिसका नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग (Ease Of Doing Business) के मामले में 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। दरअसल राज्यों में कारोबारी माहौल सुधारने के लिए भी यह आंकड़ा जारी किया जाता है। इस रैकिंग से पता चलता है कि व्यापार में सुधार के लिए कौन सा राज्य कितना बेहतर काम कर रहा है, जिससे कि निवेशक, उन राज्यों में व्यापार बढ़ाने के लिए आकर्षित हो।

State Business Reform Action Plan 2019

शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने राज्य व्यापार रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 रैंकिंग (State Business Reform Action Plan 2019) यानी ईज ऑफ डूइंग में राज्यों की रैंकिंग जारी की है। इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल रहे।

nirmala sitharaman

भारत में कारोबारी माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में, बिजनेस सुधार के कार्यों की योजना को लागू करने के आधार पर राज्यों की रैंकिंग जारी की गई। जिसके मुताबिक पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश है, जबकि दूसरे स्थान पर उत्तरप्रदेश। उसके बाद क्रमश: तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात का स्थान आता है।

बता दे कि यूपी पिछले वर्ष इस रैंकिंग में 12वें पायदान पर था। सिर्फ एक साल के अंदर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्य द्वारा दस पायदान की छलांग लगाने के पीछे निश्चित रूप से सीएम योगी की कड़ी मेहनत है। बता दें कि योगी सरकार ने बीते एक वर्ष के दौरान राज्य में उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई नई नीतियों की घोषणा की है, साथ ही नियम-कायदों को आसान बनाया है।