नई दिल्ली। पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा राहुल गांधी समेत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के 7 सांसदों को आम की पेटियां भेजे जाने के मामले में अब बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, हम राहुल गांधी से कहेंगे कि पाकिस्तान के आम से बचें। वहां की हवा और मिट्टी में आतंक का वायरस होता है। राहुल गांधी खुद आतंक से पीड़ित रहे हैं, उन्हें ऐसा आम छूना ही नहीं चाहिए। बीजेपी नेता ने कहा कि अगर आम खाना है तो हम भागलपुर से बढ़िया आम भिजवाएंगे। पाकिस्तानी शहबाज़ शरीफ का भेजा हुआ आम छोड़िये शाहनवाज़ हुसैन का भेजा हुआ आम खाइए।
IANS Exclusive
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा “हम राहुल गांधी जी से कहेंगे कि पाकिस्तान के आम से बचें। वहां की हवाओं में मिट्टी में आतंक का वायरस होता है। उन्हें ऐसा आम छूना ही नहीं चाहिए। उन्हें आम खाना है तो हम भागलपुर से बढ़िया आम भिजवाएंगे। पाकिस्तानी शहबाज़ शरीफ का… pic.twitter.com/XxMbu1felF
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 8, 2024
गौरतलब है कि पाकिस्तान हाईकमीशन की ओर से कांग्रेस के तीन सांसद राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर और समाजवादी पार्टी के चार सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी (रामपुर सांसद), जिया उर रहमान बर्क (संभल सांसद), अफजल अंसारी (गाजीपुर सांसद) तथा इकरा हसन (कैराना सांसद) को आम की पेटियां भेजी गई हैं। पाकिस्तान कुछ न कुछ ऐसी हरकत करता रहता है जिससे कांग्रेस और राहुल गांधी लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं के प्रति पाकिस्तान ने अपना प्रेम जगजाहिर किया था।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना जवाहर लाल नेहरू से की थी और कहा था कि राहुल में नेहरू जैसी ही समाजवाद की भावना है और उन्होंने भारत के मौजूदा हालातों को सही तरीके से सामने रखा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी की हार जरूरी है। उन्होंने कहा था चाहे अरविंद केजरीवाल जीतें या ममता बनर्जी लेकिन नरेंद्र मोदी को चुनाव नहीं जीतना चाहिए। फवाद चौधरी ने कहा था कि वो ऐसे हर व्यक्ति को प्रमोट करेंगे जो सही बात कहता है, फिर चाहे वह राहुल गांधी हों या कोई और।