नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के चुनाव प्रचार पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद अब भाजपा नेता राहुल सिन्हा (BJP Leader Rahul Sinha) पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग ने विवादित बयान के लिए हाबरा से भाजपा के उम्मीदवार राहुल सिन्हा पर अगले 48 घंटों तक किसी भी तरीके से चुनाव प्रचार करने से रोक लगा दी है। भाजपा नेता पर ये रोक चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार के सीतलकुची में हुई हिंसा पर विवादित बयान देने के बाद लगाई गई है।
दरअसल हाबरा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने सोमवार को कथित तौर पर कहा, “कूच बिहार के सीतलकुची में 4 नहीं, बल्कि आठ लोगों को केंद्रीय बलों द्वारा गोली मार दी जानी चाहिए थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
वहीं चुनाव आयोग ने विवादास्पद बयान के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को नोटिस जारी किया है। दिलीप घोष से बुधवार सुबह 10 बजे तक जवाब मांगा गया है। दिलीप घोष के रविवार को दिए बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा था, “अगर सीतलकुची में मारे गए शरारती लड़कों की तरह किसी ने कानून हाथ में लेने का प्रयास किया तो चुनावों के अगले चरण में भी कूचबिहार की तरह हत्याएं हो सकती हैं।”
वहीं चुनाव आयोग ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को उनके 29 मार्च को दिए गए भाषण के लिए चेतावनी दी है। इसके लिए उन्होंने 9 अप्रैल को जवाब दाखिल किया था। आयोग ने उन्हें सलाह दी है कि जब आदर्श आचार संहिता लागू है तो सार्वजनिक रूप से इस तरह के बयान देने से बचें।
चुनाव आयोग ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को उनके 29 मार्च को दिए गए भाषण के लिए चेतावनी दी है। इसके लिए उन्होंने 9 अप्रैल को जवाब दाखिल किया था। आयोग ने उन्हें सलाह दी है कि जब आदर्श आचार संहिता लागू है तो सार्वजनिक रूप से इस तरह के बयान देने से बचें। pic.twitter.com/8npivBl1Od
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021