newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Islamabad Violence: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जुटे इमरान खान के समर्थकों पर सुरक्षाबलों की फायरिंग, पूर्व पीएम की पार्टी का दावा- तमाम लोगों की गई जान

Islamabad Violence: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जमकर हिंसा होने की खबर है। पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का दावा है कि पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने पार्टी समर्थकों पर फायरिंग की। तहरीक-ए-इंसाफ का दावा है कि इस फायरिंग में उसके तमाम समर्थकों की जान गई है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जमकर हिंसा होने की खबर है। पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का दावा है कि पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने पार्टी समर्थकों पर फायरिंग की। तहरीक-ए-इंसाफ का दावा है कि इस फायरिंग में उसके तमाम समर्थकों की जान गई है। अदियाला जेल में बंद इमरान खान ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे मांगें पूरी होने तक इस्लामाबाद में ही डटे रहें। इमरान खान ने ये भी कहा है कि उनपर सैन्य अदालत में कार्यवाही चलाने की धमकी दी गई, लेकिन वो इससे नहीं डरते। इमरान खान की पार्टी ने एक्स के अपने अकाउंट में घटना के तमाम वीडियो जारी किए हैं। इनमें एक वीडियो है, जिसमें सुरक्षाबलों के जवान एक कंटेनर पर बैठे व्यक्ति को नीचे धकेलते दिखते हैं। तहरीक-ए-इंसाफ का दावा है कि ये व्यक्ति प्रार्थना कर रहा था।

इससे पहले मंगलवार को खबर थी कि इमरान की पार्टी के एक समर्थक ने गाड़ी से कुचलकर पाकिस्तान रेंजर्स के 4 जवानों की हत्या कर दी। कई और जवानों के घायल होने की जानकारी भी पाकिस्तान की मीडिया ने दी थी। पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों की 3 मांगें हैं। पहली मांग उनकी ये है कि इमरान खान के अलावा जो भी पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार हैं, उनको जल्द रिहा किया जाए। इमरान खान की पार्टी की दूसरी मांग है कि 2024 में हुए चुनाव के नतीजों को माना जाए। इस चुनाव में इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ को बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन दिया था। इमरान खान की पार्टी की ये मांग भी है कि अदालतों की ताकत कम करने के लिए पाकिस्तान के संविधान में जो 26वां संशोधन किया गया है, उसे वापस लिया जाए। वहीं, शहबाज शरीफ की सरकार इन मांगों को न मानने के लिए अड़ी हुई है।

imran khan1

इमरान खान को 2023 में तोषाखाना और कई मामलों में आरोपी बनाकर जेल भेजा गया था। कुछ मामलों में इमरान खान को कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है, लेकिन गंभीर आरोपों के कारण पाकिस्तान की सरकार उनको जेल में बंद रखे हुए है। इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने सभी आरोपों को गलत बताया है। इस्लामाबाद में मौजूदा हालात से पहले बुशरा बीबी भी वहां मौजूद थीं और समर्थकों के साथ अंतिम वक्त तक खड़े होने की बात उन्होंने कही थी। अभी ये नहीं पता है कि बुशरा बीबी को गिरफ्तार कर लिया गया है या नहीं। फिलहाल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हालात काफी गंभीर रुख लिए हुए हैं।