newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly Election 2023: 5 चुनावी राज्यों पर EC का खाका तैयार, दिवाली के बाद हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, 15 दिसंबर से पहले नतीजे

Assembly Election 2023: बता दें कि शुक्रवार को चुनाव आयोग में ऑब्जर्वर की अहम बैठक हुई है। जिसमें माना जा रहा था कि तारीखों को लेकर चुनाव आयोग का प्लान तैयार कर लिया जाएगा। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतदान दिवाली के बाद और चुनाव के नतीजे 15 दिसंबर से पहले सामने आ जाएंगे।

नई दिल्ली। इस साल राजस्थान, छ्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग ने पांच चुनावी राज्यों का संभावित प्लान तैयार कर लिया गया है। दिवाली के बाद विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं, जबकि 15 दिसंबर से पहले मतगणना हो सकती है। यानी सभी पांच राज्यों के नतीजे एक ही दिन आ सकते है। ये भी जानकारी मिली है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक-एक चरण में चुनाव कराए जा सकते है। वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरण चुनाव हो सकते है। इसके अलावा मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में चुनाव संभव है।

बता दें कि शुक्रवार को चुनाव आयोग में ऑब्जर्वर की अहम बैठक हुई है। जिसमें माना जा रहा था कि तारीखों को लेकर चुनाव आयोग का प्लान तैयार कर लिया जाएगा। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतदान दिवाली के बाद और चुनाव के नतीजे 15 दिसंबर से पहले सामने आ जाएंगे।

जानिए किस राज्य में किसी सरकार है-

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें है। वहीं मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज है। इसके अलावा मिजोरम में एनडीए का सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट यानी MNF सत्ता पर काबिज है। तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की BRS पार्टी की सरकार है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभाओं का कार्यकाल अगले जनवरी में खत्म होने जा रहा है। मिजोरम में 17 दिसंबर 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। 

BJP Congress

विधानसभा चुनाव से पहले लोकलुभावन योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

उधर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले लोकलुभावन योजनाओं को लेकर केंद्र, दोनों राज्यों सरकारों और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में घोषणाओं के खिलाफ एक याचिका लगाई गई थी।