newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald Money Laundering Case : सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

National Herald Money Laundering Case : इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा, गांधी परिवार के करीबी सुमन दुबे समेत कुछ अन्य लोगों का नाम भी आरोपी के तौर पर चार्जशीट में शामिल किया गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट पर संज्ञान लेने के लिए 25 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की है।

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मुश्किल में आ सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में जो चार्जशीट दायर की है उसमें सोनिया और राहुल का भी नाम है। इनके अलावा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा, गांधी परिवार के करीबी सुमन दुबे समेत कुछ अन्य लोगों का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट पर संज्ञान लेने के लिए 25 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ पहली बार किसी मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में पहले ईडी सोनिया और राहुल से पूछताछ भी कर चुकी है। ईडी के द्वारा अभी तक एजेएल (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) और यंग इंडियन कंपनी की लगभग 751.9 करोड़ रुपये की वैल्यू की प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है। जब्त की गई यह प्रापर्टियां दिल्ली में आईटी, मुंबई के बांद्रा और लखनऊ में बिशेश्वर नाथ रोड पर स्थित हैं। ईडी ने 12 अप्रैल को इस संबंध में नोटिस जारी किया था।

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन एजेएल के द्वारा किया जाता है और इसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी यंग इंडियन के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। इन दोनों के पास 38-38 प्रतिशत शेयर हैं। आरोप है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य लोगों ने सिर्फ 50 लाख का भुगतान किया और एजेएल की 2000 करोड़ रुपए की संपत्तियों को यंग इंडियन में ट्रांसफर करा लिया। इस तरह से गैर कानूनी ढंग से निजी लाभ अर्जित किया है। ईडी को जांच में यह भी पता चला की एजेएल-यंग इंडियन कंपनी का इस्तेमाल कर फर्जी डोनेशन और विज्ञापनों के जरिए 85 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम इधर-उधर की गई।