newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Raid: एक्शन में ईडी,आप नेता सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

ED Raid: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ईडी मामले में अब तक दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। इससे पहले ईडी ने दिल्ली में ही तकरीबन 7 जगहों पर छापेमारी की थी। जहां छापेमारी के दौरान प्रकाश ज्वैलर के पास से 2.23 करोड़ कैश बरामद किया गया था।

नई दिल्ली।  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय लगातार कार्रवाई कर रहा है। अब बड़ा एक्शन लेते हुए ईडी ने एक बार फिर  सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुबह से ही ईडी छापेमारी कर रही है। ईडी ने आज मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि सत्येंद्र जैन  मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। बीते दिनों उनकी तबीयत खराब होने की खबरें आई थीं।

अलग-अलग जगहों पर छापेमारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ईडी मामले में अब तक दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। इससे पहले ईडी ने दिल्ली में ही तकरीबन 7 जगहों पर छापेमारी की थी। जहां छापेमारी के दौरान प्रकाश ज्वैलर के पास से 2.23 करोड़ कैश बरामद किया गया था। इसके अलावा वैभव जैन के पास से  41.5 लाख कैश 133 सोने के सिक्के छापेमारी के दौरान मिले थे। प्रूडेंस स्कूल के चेयरमैन जी एस मथारू के घर भी छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये कैश बरामद किया गया था। आपको बता दें कि अभी धनशोधन मामले में ईडी सत्येंद्र जैन से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त मामले में बीते सोमवार को भी ईडी ने जैन के करीबियों के यहां छापेमारी की थी।

साल 2017 में सामने आया था मामला

गौरतलब है कि साल 2017 में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसमें आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा था। मामला अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा सामने आया था। जिसके बाद दिसंबर 2018 सीबीआई ने नेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। आरोप पत्र में कहा गया था कि नेता की संपत्ति का मूल्य साल  2015-17 के दौरान 1.47 करोड़ रुपये था। जो उनकी आय से अधिक था।