newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Probe In MUDA Scam: कर्नाटक के कथित मुडा घोटाला मामले में ईडी की बढ़ी सक्रियता, सीएम सिद्धारामैया के साले से जांच एजेंसी ने की पूछताछ

ED Probe In MUDA Scam: कर्नाटक के कथित मुडा MUDA घोटाला मामले में ईडी की सक्रियता बढ़ती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने सोमवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया के साले बीएम मल्लिकार्जुन स्वामी से पूछताछ की। इससे पहले लोकायुक्त पुलिस ने सिद्धारामैया से पूछताछ की थी।

बेंगलुरु। कर्नाटक के कथित मुडा MUDA घोटाला मामले में ईडी की सक्रियता बढ़ती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने सोमवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया के साले बीएम मल्लिकार्जुन स्वामी से पूछताछ की। सिद्धारामैया के साले बीएम मल्लिकार्जुन स्वामी मुडा घोटाला मामले के आरोपियों में शामिल हैं। ईडी ने बीते दिनों मल्लिकार्जुन स्वामी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर सोमवार को तलब किया था। कर्नाटक लोकायुक्त ने इससे पहले मुडा घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर का संज्ञान लेकर ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया। ईडी पहले ही मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण यानी मुडा के दफ्तर जाकर मामले से संबंधित दस्तावेज हासिल कर चुकी है।

मुडा जमीन घोटाला मामले में कर्नाटक लोकायुक्त ने सीएम सिद्धारामैया के अलावा उनकी पत्नी पार्वती सिद्धारामैया, साले बीएम मल्लिकार्जुन स्वामी समेत कई लोगों को आरोपी बनाकर जांच शुरू की है। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने सिद्धारामैया को बीती 6 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। सिद्धारामैया ने मुडा जमीन घोटाला मामले में खुद का नाम आने के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील की थी, लेकिन उनको राहत नहीं मिली थी। अब ईडी के इस मामले में सक्रिय होने से सिद्धारामैया और उनके परिजनों की दिक्कत बढ़ भी सकती है। सिद्धारामैया ने हालांकि लगातार ये दावा किया कि मुडा में कोई घोटाला नहीं हुआ है।

मुडा जमीन घोटाला का मामला ये है कि मल्लिकार्जुन स्वामी ने बहन पार्वती सिद्धारामैया को 3.16 एकड़ जमीन गिफ्ट के तौर पर दी थीं। इन जमीनों को मुडा ने लिया और फिर 50:50 योजना के तहत 14 महंगी साइट दे दीं। ये सभी साइट मुडा ने विजयनगर लेआउट के तीसरे और चौथे फेज मे दी। पार्वती सिद्धारामैया की जिन जमीन को मुडा ने लिया, उनके मुकाबले दी गई साइट्स की कीमत बहुत ज्यादा है। इस मामले में घिरने के बाद बीते दिनों पार्वती सिद्धारामैया ने सभी 14 साइट्स मुडा को लौटाने की भी पेशकश की, लेकिन लोकायुक्त ने गवर्नर की मंजूरी के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।