newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ईडी ने दर्ज किए मौलाना साद के 4 सहयोगियों के बयान, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

कोरोना संक्रमण के बीच निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम का आयोजन करवाने के बाद चर्चा में आए मौलाना साद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम का आयोजन करवाने के बाद चर्चा में आए मौलाना साद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब चंदे के नाम पर विदेशों से आए लाखों रुपयों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मरकज के चार कर्मचारियों से पूछताछ की है।

Maulana Saad

ईडी के पास जानकारी थी कि इन चार लोगों के पास ही विदेशों से आने वाले रुपयों और हर दिन के खर्च का लेखा-जोखा होता है। पूछताछ के दौरान मरकज के इन चारों कर्मचारियों ने बड़ा खुलासा किया है। इन्होंने बताया कि विदेशों से आने वाले चंदे या किसी भी तरह के वित्तीय लेन-देन की जानकारी और पूरा नियंत्रण मौलाना साद के तीन बेटों और भतीजे के पास ही होता है। इसमें किसी अन्य का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है।

किसी को जानकारी नहीं

चारों ने खुलासा किया कि मौलाना साद के तीनों बेटों और भतीजे के अलावा ये जानकारी किसी को नहीं होती है कि पैसा कहां से आया और कहां गया। इस बात का पूरा लेखा-जोखा उन्हीं के पास है। साथ ही उन्होंने बताया कि हर दिन होने वाले खर्चों पर भी पूरा नियंत्रण उन्हीं का रहता है। गौरतलब है कि ईडी ने अभी इस मामले में मौलाना साद को समन नहीं भेजा है।

Maulana Saad

हवाला कनेक्‍शन निकाल रही है क्राइम ब्रांच

इससे पहले क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि मरकज में हुए तब्लीगी जमात के आयोजन से पहले साद के दिल्ली में स्थित एक बैंक अकाउंट में अचानक विदेशों से बड़ी मात्रा में चंदे के नाम पर रुपए जमा हुए थे। इस मामले में पुलिस ने मौलाना साद के सीए को बुला कर भी पूछताछ की थी और मौलाना से मिलने की बात कही थी, लेकिन सीए ने कहा था कि मौलाना बड़े आदमी हैं और वे ऐसे किसी से नहीं मिलते। क्राइम ब्रांच को अब मरकज के ट्रांजेक्‍शन पर शक है और वह इसका हवाला कनेक्‍शन तलाशने में जुटी है।

बैंक ने भी दी थी हिदायत

इससे पहले मौलाना साद का अकाउंट जिस बैंक में है, वहां से भी उसे ऐसे ट्रांजेक्‍शनों पर रोक लगाने की हिदायत दी गई थी। बैंक ने साद को इस संबंध में 31 मार्च को सूचित किया था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और ये ट्रांजेक्‍शन लगातार जारी रहे।