newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: क्या गिरफ्तार होंगे शिवसेना सांसद संजय राउत!, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestSanjayRaut

Maharashtra: बता दें कि ईडी ने अप्रैल में भूमि घोटाले के मामले में संजय राउत की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने राउत के सहयोगी प्रवीण राउत की 9 करोड़ रुपये की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। प्रवीण के पास अलीबाग में आठ पार्सल जमीन और वर्षा राउत के नाम पर पंजीकृत एक फ्लैट था जिसे कुर्क किया गया था।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच प्रर्वतन निदेशालय यानी ईडी की एंट्री हो गई है। दरअसल, शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने समन जारी किया है। ED ने पात्रा चावल भूमि घोटाला केस में संजय राउत को समन भेजा है, और 28 जून यानी की कल मंगलवार को ईडी दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दिया है। वहीं ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर संजय राउत ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ”अच्छा! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम चल रहे हैं। हम, बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। अगर तुम मेरा सिर काट दोगे, तो भी मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं लूंगा।”

बता दें कि ईडी ने अप्रैल में भूमि घोटाले के मामले में संजय राउत की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने राउत के सहयोगी प्रवीण राउत की 9 करोड़ रुपये की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। प्रवीण के पास अलीबाग में आठ पार्सल जमीन और वर्षा राउत के नाम पर पंजीकृत एक फ्लैट था जिसे कुर्क किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में प्रवीण को गिरफ्तार भी किया था। ऐसे में महाराष्ट्र में जारी हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच क्या शिवसेना सांसद संजय राउत गिरफ्तार होंगे? ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर ऐसे मांग की जा रही है।

लोगों के रिएक्शन-

शिवसेना संजय राउत के बयान के बाद सोशल मीडिया पर #ArrestSanjayRaut तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही लोग संजय राउत पर अपनी भडास निकाल रहे है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।