newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hemant Soren: जमीन घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से आज फिर ईडी की पूछताछ, गिरफ्तार हुए तो पत्नी कल्पना को सौंप सकते हैं सत्ता

Hemant Soren: हेमंत सोरेन से उनके सरकारी आवास पर ईडी के अफसर मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले से जुड़े सवाल पूछेंगे। इस मामले में कई सरकारी अफसर और हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और करीबी भी घिरे हुए हैं। हेमंत सोरेन से इससे पहले भी ईडी के अफसर एक बार पूछताछ कर चुके हैं।

रांची। जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे झारखंड के सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन के लिए आज का दिन अहम है। हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अफसर आज फिर पूछताछ करने वाले हैं। हेमंत सोरेन से उनके सरकारी आवास पर ईडी के अफसर मनी लॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले से जुड़े सवाल पूछेंगे। इस मामले में कई सरकारी अफसर और हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और करीबी भी घिरे हुए हैं। हेमंत सोरेन से इससे पहले भी ईडी के अफसर एक बार पूछताछ कर चुके हैं।

ED

 

हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की तरफ से एक के बाद एक 8 समन भेजे गए थे। किसी भी समन पर हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए थे। उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। वहां से राहत न मिलने और फिर ईडी की तरफ से 9वां समन भेजे जाने के बाद हेमंत सोरेन अपने आवास पर पूछताछ के लिए राजी हुए थे। इस पूछताछ के बाद फिर ईडी ने हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा। इस समन को राजनीतिक प्रताड़ना करार देते हुए हेमंत सोरेन अपने सरकारी आवास पर एक बार फिर पूछताछ के लिए राजी हुए हैं। हेमंत सोरेन इससे पहले अचानक दिल्ली गए थे और फिर उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। ईडी के अफसरों ने दिल्ली के उनके मकान जाकर 36 लाख रुपए कैश और दो महंगी गाड़ियां और कुछ कागजात भी जब्त किए थे। मंगलवार की दोपहर अचानक हेमंत सोरेन कार में सवार होकर अपने रांची स्थित सरकारी आवास लौटे थे। उन्होंने अब तक ये नहीं बताया है कि कई घंटे तक वो कहां रहे।

hemant soren 1

खबर ये भी आ रही है कि ईडी अगर हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है, तो वो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना सकते हैं। झारखंड विधानसभा के 82 सदस्यों में से हेमंत सोरेन की जेएमएम के पास 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के 1 और सीपीआई-एमएल के 1 विधायक यानी कुल 48 विधायक हैं। वहीं विपक्षी एनडीए में 32 विधायक हैं। इनमें बीजेपी के 26, आजसू के 3, एनसीपी-एपी के 1 और 2 निर्दलीय हैं। विधानसभा की 1 सीट अभी खाली है।