Khandwa News: ईडी की हेमकुंत फाउंडेशन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अटैच की 5.37 करोड़ की संपत्ति, जानें पूरा माजरा

ED Attaches Assets: आरोप है कि फाउंडेशन ने ऑक्सीजन खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए चंदे के रूप में प्राप्त किए थे। जिसकी शिकायत ईडी को मिली थी। वहीं, अब शिकायत मिलने के बाद ईडी एक्शन मोड में आ चुकी है। बता दें कि खबर है कि शिकायत मिलने के बाद ईडी ने 5 करोड 37 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की है।

सचिन कुमार Written by: May 12, 2023 3:25 pm

नई दिल्ली। उस लम्हें को याद कर आज भी दिल पसीज जाता है, जब कोरोना की गिरफ्त में आकर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा था। उन दिनों को याद कर आज भी दिल पसीज जाता है, जब लोगों की आमद से गुलजार रहने वाली गलियां वीरान हो चुकी थीं। उन दिनों को याद कर आज भी रूह कांप जाती है, जब इंसान ही इंसान से दूर जाने को खुदा की नेमत समझ रहा था। उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि हम किन लम्हों की बात कर रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं कोरोना काल की। जब कोरोना का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका था। चौतरफा सिर्फ और सिर्फ मौत की ही आह सुनाई दे रही थी, लेकिन हैरानी होती है, यह जानकर कि उन खौफनाक दिनों में भी लोगों ने मौत की आड़ में अपने लिए कारोबार करने के रास्ते तलाश लिए थे। जी हां…ऐसे लोगों की जमात में शुमार है हेमकुंत फाउंडेशन।

दरअसल, आरोप है कि फाउंडेशन ने ऑक्सीजन खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए चंदे के रूप में प्राप्त किए थे। जिसकी शिकायत ईडी को मिली थी। वहीं, अब शिकायत मिलने के बाद ईडी एक्शन मोड में आ चुकी है। बता दें कि खबर है कि शिकायत मिलने के बाद ईडी ने 5 करोड 37 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की है। फाउंडेशन पर यह भी आरोप है कि इन्होंने तहसील अंतर्गत ग्राम छापी पर 30 एकड़ भूमि भी खरीदी थी। जहां अभी लंबे समय से भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन मामले में की है।

दरअसल, फाउंडेशन पर आरोप है कि कोरोना काल में सामाजिक कार्यों के नाम पर करोड़ों रुपए का फंड एकत्रित किया गया था। फाउंडेशन पर 77 करोड़ में से 65 करोड़ की राशि के दुरुपयोग का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, फाउंडेशन की 17.3 दो करोड़ की एफडी और गुरुग्राम में 43 करोड़ की जमीन पहले ही अटैच जा चुकी है। वहीं, स्थानीय अधिकारी मामले के संदर्भ में कुछ भी कहने से बच रहे हैं । गत दिनों पुलिस ने मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की थी। जिसके बाद अब यह कार्रवाई की गई। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों जांच एजेंसी द्वारा क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।