नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उठाए गए कांग्रेस के हर सवाल का जवाब दिया है। वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काटे जाने के कांग्रेस के आरोप पर चुनाव आयोग ने कहा कि जो नाम काटे गए हैं, उसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है। कांग्रेस के गलत वोटिंग के दावे पर चुनाव आयोग ने कहा कि पूरा डेटा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है और उसे वहां से डाउनलोड किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के सभी आरोपों का 66 पन्नों में विस्तृत जवाब पार्टी को भेजा है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया था महाराष्ट्र चुनाव में 50 सीटों में 47 सीटों पर महायुति के प्रत्याशी इसलिए चुनाव जीते क्योंकि वोटिंग में खेल किया गया। चुनावा आयोग ने जवाब में लिखा कि उम्मीदवारों के एजेंट के पास मतदान खत्म होने के समय फॉर्म 17C में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा दर्ज किया जाता है। कांग्रेस उस आंकड़े का मिलान कर सकती है। साथ चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाने से पहले संबंधित पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है।
नोटिस जारी करने के साथ ही फील्ड सर्वे कराकर ये सुनिश्चित किया गया कि या तो संबंधित मतदाता की मृत्यु हो चुकी है, अन्यथा अब उस मतदाता का एड्रेस चेंज हो गया है। इसके बाद ही ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है। 50 विधानसभा सीटों में जुलाई से नवंबर तक 50 हजार नए वोटर जुड़ने के कांग्रेस के दावे को चुनाव आयोग ने पूरी तरह से गलत करार दिया है। चुनाव आयोग ने इस शिकायत को तथ्यात्मक रूप से अनुचित बताते हुए कहा, हमने एक-एक सीट का ब्योरा चेक किया है। जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़े जरूर गए हैं, लेकिन ये सिर्फ 6 विधानसभा सीटों पर जुड़े हैं।