नई दिल्ली। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने एक और बड़े एक्शन को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47 रायफल, इंसास, एसएलआर समेत कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि भेज्जी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में जब डीआरजी और सीआरपीएफ सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत गश्त पर थी तभी उस पर गोलीबारी शुरू हो गई। जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी फायरिंग की और 10 नक्सलियों को मार गिराया।
पी. सुंदरराज के मुताबिक सुरक्षाबालों ने कोराजगुडा, दंतेसपुरम, नगरम और भंडारपदर गांवों की जंगली पहाड़ियों पर नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिला था जिसके आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया। इनपुट के आधार पर बताया गया था कि ये सभी नक्सली ओडिशा से छत्तीसगढ़ आए हैं। अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के कांकेर में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 5 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल थीं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने देश को नक्सल मुक्त करने का प्रण लिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह दावा कर चुके हैं कि मार्च 2025 तक नक्सल समस्या को खत्म कर दिया जाएगा। इसी संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की धर पकड़ के आदेश दिए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह समय-समय पर नक्सल विरोधी अभियानों की जानकारी भी लेते रहते हैं। केंद्र सरकार के नक्सल विरोधी अभियान की बदौलत ही हाल ही में झारखंड में विधानसभा चुनाव में नक्सली हिंसा की घटना सामने नहीं आई। सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए एक के बाद एक ऑपरेशन्स को अंजाम दे रही है।