newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाला मामले में आज पूछताछ करेगी ईडी, चार्जशीट में इन वजहों से है नाम

ईडी से पहले अप्रैल में शराब घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने करीब 9 घंटे अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी। इस मामले में केजरीवाल की सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ईडी ने केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हुए हैं।

नई दिल्ली। देश की सियासत के लिए आज अहम दिन है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दिल्ली के शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को बुलाया है। केजरीवाल को ईडी ने सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए तलब किया है। अरविंद केजरीवाल से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट उल्लंघन के सिलसिले में पूछताछ करेगी। ईडी से पहले अप्रैल में शराब घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने करीब 9 घंटे अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी। इस मामले में केजरीवाल की सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अब केजरीवाल की मंत्री आतिशी ने आशंका जताई है कि को ईडी गिरफ्तार कर सकती है। अरविंद केजरीवाल के लिए ऐसे में आज का दिन काफी अहम है। खासकर इस वजह से, क्योंकि अरविंद केजरीवाल का नाम शराब घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट में कई बार आ चुका है। अरविंद केजरीवाल पर ये आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब नीति जब 2021-22 में बन रही थी, उस वक्त इस मामले के कई आरोपी उनसे संपर्क में थे।

sanjay singh and manish sisodia
दिल्ली के शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह हो चुके हैं गिरफ्तार।

ईडी की एक चार्जशीट में कहा गया है कि तेलंगाना की सत्ता में बैठी भारत राष्ट्र समिति की नेता और सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के अकाउंटेंट बुचुबाबू ने बयान दिया कि केजरीवाल, कविता और मनीष सिसोदिया के बीच संपर्क थे। बुचीबाबू ने ईडी को बताया है कि के. कविता ने 2021 के मार्च महीने में शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर से मुलाकात भी की थी। शराब घोटाला के एक और आरोपी दिनेश अरोड़ा ने ईडी को बताया कि उसने केजरीवाल से उनके बंगले में मुलाकात की थी। ईडी का आरोप है कि आंध्र में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के सांसद मंगुटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और अरविंद केजरीवाल के बीच कई बार बैठक हुई। इस दौरान केजरीवाल ने शराब के कारोबार में सांसद के उतरने का स्वागत किया।

ED 66

ईडी की पूछताछ में बुचीबाबू और शराब घोटाले के एक अन्य आरोपी अरुण पिल्लै ने बताया कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर वो नई शराब नीति के लिए काम कर रहा था। इस मामले के आरोपी विजय नायर पर अरविंद केजरीवाल और आरोपी समीर महेंद्रू के बीच बातचीत कराने का भी आरोप ईडी ने लगाया है। ईडी का कहना है कि बातचीत के दौरान दिल्ली के सीएम ने समीर महेंद्रू से कहा कि विजय उनका ही आदमी है और उस पर भरोसा करना चाहिए। अब इन सभी आरोपों पर आज ईडी केजरीवाल से जवाब पूछेगी। इस मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिल सकी है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल अगर गिरफ्तार हुए, तो उनके लिए समस्या बढ़ सकती है।