newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Vs Arvind Kejriwal: ‘अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारकर आज ईडी करेगी उनको गिरफ्तार’, आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी का दावा

ED Vs Arvind Kejriwal: पुलिस ने केजरीवाल के घर के रास्ते को बंद कर दिया है। केजरीवाल के घर के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस भी तैनात है। अब आतिशी के दावे के मुताबिक ईडी आज अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारकर उनको गिरफ्तार करती है या आज कोई कार्रवाई नहीं होती, इस पर सबकी नजर है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का दावा है कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल के घर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी छापा मार सकती है और उनको गिरफ्तार किया जा सकता है। आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर ये दावा किया है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ईडी ने तीसरा समन जारी कर बुधवार को तलब किया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल इस बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन के जवाब में जांच एजेंसी से पूछा था कि वो बताए कि आखिर लगातार क्यों बुला रही है। साथ ही केजरीवाल ने ईडी पर आरोप लगाया था कि उसका समन गैरकानूनी है। इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल ने कानूनी सलाह भी ली थी।

ताजा खबर ये है कि पुलिस ने केजरीवाल के घर के रास्ते को बंद कर दिया है। केजरीवाल के घर के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस भी तैनात है। अब आतिशी के दावे के मुताबिक ईडी आज अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारकर उनको गिरफ्तार करती है या आज कोई कार्रवाई नहीं होती, इस पर सबकी नजर है। केजरीवाल को ईडी ने इससे पहले दो बार समन भेजा था। दूसरा समन उनको 18 दिसंबर 2023 को और फिर तीसरा समन 22 दिसंबर को भेजा था। पहले समन के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने यही कहा था कि ये गैरकानूनी है। साथ ही उन्होंने ईडी को ये भी बताया था कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण वो प्रचार में व्यस्त हैं। दूसरे समन के जवाब में केजरीवाल ने फिर कहा कि ये गैरकानूनी है और वो विपश्यना के लिए पंजाब जा रहे हैं।

दरअसल, शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और फिर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी ईडी ने की है। सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की शराब नीति बदली और इससे शराब बेचने वाले कारोबारियों का फायदा हुआ। इन कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए की रकम आम आदमी पार्टी को मिलने का आरोप भी है। वहीं, संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी का काम कराया और मनी लॉन्ड्रिंग की। अब इसी मामले में ईडी की जांच की सुई अरविंद केजरीवाल तक घूमी है और वो पूछताछ के लिए दिल्ली के सीएम को समन पर समन भेज रही है, लेकिन केजरीवाल पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं। वो कह रहे हैं कि जांच में सहयोग करेंगे।