newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baramulla MP Engineer Rashid Got Interim Bail : इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर तक मिली अंतरिम जमानत, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार

Baramulla MP Engineer Rashid Got Interim Bail : बारामूला सासंद राशिद ने अवामी इत्तेहाद पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए बेल मांगी थी जिसे विशेष एनआईए अदालत ने स्वीकार कर लिया। इंजीनियर राशिद ने जेल से ही 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था जिसमें उसने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को दो लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया था।

नई दिल्ली। आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद जम्मू कश्मीर के बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद को विशेष एनआईए अदालत ने 2 अक्टूबर तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। राशिद को आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उनकी अवामी इत्तेहाद पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए यह जमानत मिली है। इंजीनियर रशीद को 2-2 लाख रुपए के दो मुचलकों और 2 लाख के पर्सनल बांड भरने की शर्त पर जमानत मिली है।

इंजीनियर राशिद ने जेल से ही 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था जिसमें उसने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को दो लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया था। राशिद को बीती 5 जुलाई को सांसद पद की शपथ दिलाई गई थी। राशिद की नियमित जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है, संभवत: कल इस पर भी फैसला आ सकता है। राशिद 2019 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। एनआईए ने राशिद को साल 2017 से जुड़े टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी।

पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती के बाद नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होने थे लेकिन चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दिया और इसीलिए काउंटिंग की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया। जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी अकेले चुनाव में उतरी है। जबकि पीडीपी के उम्मीदवार भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।