newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: अंग्रेजी न्यूज चैनल का खुलासा, 2016-2019 के बीच कांग्रेस मुख्यालय पर आई थी 106 करोड़ की नकदी, आईटी की नजर

Congress: टाइम्स नाऊ की खबर में यह दावा किया गया है कि उन्होंने आईटी विभाग (Income Tax) के 408 पेज के डोजियर को एक्सेस किया है जिससे यह बात पता चल पाई है। जिसमें यह बताया गया कि इस डोजियर की मानें तो इस समयावधि में कांग्रेस पार्टी (Congress) के अकबर रोड स्थित कार्यालय में बेहिसाब नकदी ट्रेंच में पहुंचाई गई थी और कैशियर द्वारा इसे प्राप्त किया गया था।

नई दिल्ली। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ द्वारा कांग्रेस के अकबर रोड स्थित दफ्तर को लेकर एक खबर दिखाई गई है। इस खबर की मानें तो आयकर विभाग की टीम 2016-2019 के बीच दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय रुपए की बड़ी रकम के स्त्रोत की जांच कर रही है। इस पूरी खबर में इस बात की जानकारी दी गई है कि इस समयावधि में कांग्रेस दफ्तर में बड़ी मात्रा में नकदी रकम पहुंची। जिसकी जांच अब आयकर विभाग के द्वारा किया जा रहा है। टाइम्स नाऊ की इस खबर की मानें तो इस दौरान 106 करोड़ से ज्यादा की रकम नकदी के रूप में कांग्रेस के अकबर रोड स्थित कार्यालय में पहुंची जिसे वहां रिसिव किया गया।

Congress Akbar Road HQ

टाइम्स नाऊ की खबर में यह दावा किया गया है कि उन्होंने आईटी विभाग के 408 पेज के डोजियर को एक्सेस किया है जिससे यह बात पता चल पाई है। जिसमें यह बताया गया कि इस डोजियर की मानें तो इस समयावधि में कांग्रेस पार्टी के अकबर रोड स्थित कार्यालय में बेहिसाब नकदी ट्रेंच में पहुंचाई गई थी और कैशियर द्वारा इसे प्राप्त किया गया था।

Congress

टाइम्स नाऊ की खबर की मानें तो 408 पेज के आईटी डोजियर में जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक जो आंकड़े सामने आए हैं वह कुछ इस प्रकार हैं।


ट्रेंच 1 – Rs 74,62,00,000, 13 फरवरी 2019 – 4 अक्टूबर 2019 के बीच वितरित किया गया।
ट्रेंच 2 – Rs 26,50,00,000, अगस्त 2016 – सितंबर 2016 के बीच वितरित किया गया।
ट्रेंच 3 – Rs 5,22,00,000, अप्रैल 2017 – सितंबर 2019 के बीच वितरित किया गया।


टाइम्स नाऊ ने आगे बताया कि इन लेनदेन की कुछ बारीकियों से पता चलता है कि 27 फरवरी, 2019 को 5.4 करोड़ रुपये वितरित किए गए, 28 फरवरी, 2019 को 3.75 करोड़ रुपये वितरित किए गए। 20 अप्रैल, 2019 को एआईसीसी कार्यालय में 6.40 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई। 24 अप्रैल, 2019 को 5.45 करोड़ रुपये की एक और किश्त भेजी गई। हालांकि इसके साथ ही यह भी खुलासा किया गया कि आम चुनाव के समय साल 2019 में भी इसमें से राशि के कुछ हिस्सों की डिलीवरी की गई।