
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीति दल सक्रिय हो चुके हैं। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक गुजरात की जनता को रिझाने की दिशा में चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। जहां एक तरफ बीजेपी अपने 27 सालों के कार्यकाल का हिसाब किताब पेश कर जनता जनार्दन को रिझाने की कोशिश में जुट चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सहित अन्य दल बीजेपी की खामियों को पेश कर सूबे की जनता के मन में बीजेपी के प्रति नकारात्मक छवि गढ़ने की कोशिश कर रही है। अब ऐसी स्थिति में किसकी कोशिश सफल हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। एक दिसंबर को पहले चरण और चार दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव होने हैं। नतीजों की घोषणा आठ दिसंबर को होगी।
आपको बता दें कि पूर्व कप्तान द्वारा दिया गया उपरोक्त बयान अभी खासा सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अगर राहुल गांधी की बात करें तो अभी वे महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा करके आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अब उनका अगला पड़ाव मध्य प्रदेश है।