newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India: भीषण तूफान के बीच भारतीय पायलटों ने उतारा विमान, हर कोई दे रहा हिम्मत की दाद

Air India: ब्रिटिश सरकार ने लोगों को अपने घरों में और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो ‘यूनिस’ तूफान 32 सालों में सबसे खतरनाक तूफान हो सकता है।

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी यूरोप इन दिनों ताकतवर तूफान ‘यूनिस’ का सामना कर रहा है। तूफान का सबसे ज्यादा असर ब्रिटेन में देखने को मिल रहा है। ‘यूनिस’ की दस्तक से ब्रिटेन में स्थिति बेकाबू होती जा रही है। तूफान के चलते लंडन में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। विमान, ट्रेन और  समुद्री सेवाओं पर तूफान का भारी असर पड़ा है। सैंकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कई विमानों का रूट तक डायवर्ट किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय पायलट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में एयर इंडिया के पायलट तूफान से उठी तेज हवाओं के बीच प्लेन की सफल लैंडिंग करता दिखाई दे रहा है। विमान ने तूफानी हवाओं को चीरते हुए एयरस्ट्रिप पर सेफ लैंडिंग की। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के पायलट की जमकर तारीफ हो रही है।


पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज और आदित्य राव ने तूफान के बीच शुक्रवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर बोइंग ड्रीमलाइनर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान की सुरक्षित लैंडिंग को एक यूट्यूब चैनल ‘बिग जेट टीवी’ की ओर से लाइव स्ट्रीमिंग किया गया था।


बता दें कि, तूफान के बीच भारत की एक नहीं बल्कि दो फ्लाइट ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग की। विपरीत परिस्थितियों में जिन फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, उनमें से एक हैदराबाद से आने वाली AI147 थी और दूसरी दूसरी गोवा से आई AI145 फ्लाइट थी। वीडियो को देखने के बाद हर कोई भारतीय पायलटों की हिम्मत की दाद दे रहा है।


32 सालों का खतरनाक तूफान

ब्रिटिश सरकार ने लोगों को अपने घरों में और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो ‘यूनिस’ तूफान 32 सालों में सबसे खतरनाक तूफान हो सकता है। शुक्रवार को 196 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने ब्रिटेन को झकझोर कर रख दिया।