newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Explosion On SN Banerjee Road In Kolkata : कोलकाता में एसएन बनर्जी रोड पर धमाका, कूड़ा बीनने वाले का हाथ उड़ा, बीजेपी ने की एनआईए जांच की मांग

Explosion On SN Banerjee Road In Kolkata : पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि घटना से संबंधित सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए एनआईए या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी द्वारा विस्तृत जांच पर विचार करें।

नई दिल्ली। कोलकाता के एसएन रोड पर आज दोपहर हुए एक धमाके में कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति घायल हो गया, जिसकी पहचान बापी दास (58) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बापी दास का एक हाथ उड़ गया है और उसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर एक प्लास्टिक का बड़ा बैग मिला है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) टीम और फोरेंसिक की टीम जांच पड़ताल कर रही है। वहीं बीजेपी ने इस घटना की जांच की एनआईए जांच कराने की केंद्र सरकार से मांग की है।

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मध्य कोलकाता में विस्फोट की घटना की गहन जांच का अनुरोध किया है। मजूमदार ने अपने पत्र में गृहमंत्री शाह को संबोधित करते हुए लिखा है, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि घटना से संबंधित सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए एनआईए या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी द्वारा विस्तृत जांच पर विचार करें।

वहीं विस्फोट की घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी व्यक्ति का कहना है, जब धमाका हुआ तो हम पास ही खड़े थे। हम तुरंत घटनास्थल की ओर भागे और देखा कि कूड़ा बीनने वाला एक व्यक्ति पास में ही पड़ा हुआ था। उस व्यक्ति को चोट लगी थी और उसका एक हाथ उड़ गया था और खून बह रहा था। उसके पास में ही एक बैग पड़ा था। कूड़ा बीनने वाले का कहना है कि इसी बैग से धमाका हुआ है। धमाके के इस घटना के संबंध में कोलकाता पुलिस का कहना है कि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि विस्फोट किस कारण से हुआ। पूरी छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर हैं। वहीं बम निरोधक दस्ते की छानबीन के बाद इलाके में यातायात को शुरू करा दिया गया है।