नई दिल्ली। किसान एक बार फिर अपना प्रदर्शन तेज करने जा रहे हैं। आगामी 3 अक्टूबर को किसान देश भर में रेल रोको आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत बाकी 12 मांगों को लेकर किसानों ने 3 अक्टूबर को 3 घंटे का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन करने का निश्चय किया है। इसके अतिरिक्त यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचलने के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मोनू मिश्रा को अभी तक सजा नहीं मिलने के विरोध में भी हम रेल रोककर विरोध जताएंगे।
Farmers to hold ‘rail roko’ protest nationwide on October 3: Sarwan Pandher
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/j630xZjcXx
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) October 1, 2024
इस रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर सोमवार को किसान संगठनों की पंजाब में एक बैठक हुई। किसान नेता सतनाम सिंह साहनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में किसान नेता जसविंदर सिंह लोंगोवाल, मनजीत सिंह निहाल, गुरमीत सिंह मांगट, दिलबाग सिंह गिल, सुरजीत सिंह फूल, बलवंत सिंह बहरामके, जंग सिंह बठेड़ी, अमरजीत सिंह मोहरी मौजूद रहे। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि तीन अक्टूबर को पंजाब के 18 जिलों में लगभग 30 जगहों पर रेल रोकी जाएगी। जबकि हरियाणा और यूपी में तीन स्थानों पर ट्रेन के चक्के जाम कराए जाएंगे। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में भी रेल रोककर धरना दिया जाएगा।
किसान नेता पंधेर का कहना है कि भूगर्भ जल को बचाने के लिए सरकार किसानों को बासमती धान उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस बार बहुत से किसानों ने बासमती की फसल उगाई है, लेकिन बासमती का जो भाव किसानों को दिया जा रहा है, वह एमएसपी से बहुत कम है। इसके साथ ही पराली की समस्या पर बात करते हुए पंधेर बोले कि पराली जलाने के लिए किसानों पर जुर्माना लगाए जाने के बजाए सरकार को इसका कोई स्थाई समाधान निकालना चाहिए।