नई दिल्ली। कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत हासिल करती हुई कांग्रेस नजर आ रही है। कोई शक नहीं यह कहने में कि अगर यह शुरुआती रुझान अंतिम नतीजों में तब्दील हुए, तो कांग्रेस को कोई सरकार बनाने से नहीं रोक सकता है, लेकिन कांग्रेस को बीजेपी को लोटस कैंपस का डर सता रहा है। ऐसे में वो हर एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। वहीं, अब खबर है कि कांग्रेस ने बेंगलुरु स्थिति हिल्टन होटल में 50 कमरे अपने विजयी विधायकों के लिए बुक कराए हैं, जहां कल दोपहर 12 बजे विधायकों की बैठक में होगी, जिसमें आगे कि रूपरेखा तैयार की जाएगी। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि विधायकों की टूट के डर को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने यह होटल बुक कराया है, लेकिन कांग्रेस इन बातों को सिरे से खारिज करते हुए कह रही है कि यह कमरे सिर्फ और सिर्फ आगामी विधायक दल की बैठक को ध्यान में रखते हुए बुक कराए गए हैं।
इनका विधायकों की टूट से कोई लेना देना नहीं है। अब ऐसे में देखना होगा कि विधायक दल की बैठक में क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, आपको बता दें कि कर्नाटक में मिले स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस में खुशी की लहर है। इस जीत से कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है। वहीं, बीजेपी की स्थिति की बात करें, तो खबर लिखे जाने तक पार्टी 70 से अधिक सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब ऐसे में आगामी रुझान बीजेपी के लिए कैसे रहते हैं।
इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, इस जीत से कांग्रेस खासा उत्साहित है। हालांकि, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की हुई जीत को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने विधायकों की खरीद फरोख्त की आशंका व्यक्त की है। ध्यान रहे कि चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी थी। लेकिन, सूबे की जनता स्पष्ट तौर पर अपना समर्थन को कांग्रेस को दिया। अब ऐसे में आगामी दिनों में कर्नाटक की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।