newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Birthday: ‘निडर नेता’, ‘मोहब्बत की दुकान’, जन्मदिन पर राहुल गांधी ने कुछ ऐसे मिली बधाई

Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर खुशी मना रहे हैं। राहुल गांधी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई देने वालों में कांग्रेस पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल रहें।

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है। राहुल गांधी आज 19 जून को अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर एक तरफ जहां राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयां मिल रही हैं। तो वहीं, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर खुशी मना रहे हैं। राहुल गांधी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई देने वालों में कांग्रेस पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल रहें।

Rahul Gandhi Birthday

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कही ये बात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, ‘राहुल जी को जन्मदिन का शुभकामनाएं। संवैधानिक मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में जो साहस राहुल गांधी का रहा है वो तारीफ के काबिल है।’ आगे खड़गे ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट में लिखा कि आप (राहुल गांधी) इसी तरह सच के लिए आवाज उठाते रहें और लाखों भारतीयों की आवाज बनें।

कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी सामने आया ट्वीट

मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी राहुल गांधी को इस दिन की शुभकामनाए दी गई हैं। ट्वीट में राहुल गांधी को निडर नेता बताते हुए कहा गया है कि ऐसा नेता जो कि भारत देश के साथ बांधे रखता है। प्यार में भरोसा करता है, माफ करना जानता है। ऐसे नेता को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ट्वीट में राहुल गांधी के लिए ‘मोहब्बत की दुकान’ शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है।


आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने काम से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। राहुल गांधी अक्सर ऐसे बयान दे बैैठते हैं जिससे वो विपक्षी दलों के निशाने पर आ जाते हैं। बीते दिनों भी राहुल गांधी ने विदेश धरती पर से भारत के निजी संख्थानों और मोदी सरकार को लेकर जमकर टिप्पणियां की थी। इन बयानों के बाद भी वो काफी चर्चा में रहे थे।