newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaccination: कोरोना से जंग में UP ने फिर रचा इतिहास, महज़ 24 घंटे में 22 लाख से ज्यादा टीके, ऐसे बना देश का नंबर 1 राज्य

Vaccination : यूपी में टीकाकरण अभियान के प्रति सरकार की गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि योगी सरकार ने 31 अगस्‍त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार तो जरूर कम हुई है लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अधिक संख्या में देखे जा रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि, पिछले 24 घंटों में, देश भर में 422 मौतों के साथ कुल 30,548 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। भारत लगातार 37 दिनों के लिए 50,000 से कम नए मामले दर्ज कर रहा है और सोमवार से 10,585 मामलों में गिरावट देखी गई जब भारत में कोविड-19 के 41,134 नए मामले और 424 मौतें दर्ज की गईं। वहीं अगर देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार शाम को जानकारी दी कि, देश में को​विड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48 करोड़ के पार पहुंचकर (48,41,81,676) हो गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस वैक्सीन की 22 लाख डोज़ लगाई गई। इस तरह से कोरोना टीकाकरण के मामले में यूपी ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

यूपी ने कायम की मिसाल

बता दें कि 25 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां काम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा कहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। वेस्ट बंगाल में अब तक तीन करोड़ छह लाख, केरल में दो करोड़ नौ लाख, महाराष्ट्र में चार करोड़ 52 लाख, दिल्ली में एक करोड़ दो लाख और तमिलनाडु दो करोड़ 38 लाख ही वैक्सिनेशन किया गया है।

FILE PHOTO: FILE PHOTO: A woman holds a medical syringe and a small bottle labelled

वहीं योगी सरकार यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चला रही है। जिसके तहत एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। ऐसे में यूपी में 22 लाख अधिक वैक्सीन डोज दिए गए जो एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण है। एक दिन में अब सबसे अधिक वैक्‍सीन की डोज लगाकर योगी सरकार ने बाकी राज्यों के लिए मिसाल कायम की है और रिकार्ड भी बनाया है।

yogi pc corona

इसके अलावा यूपी में टीकाकरण अभियान के प्रति सरकार की गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि योगी सरकार ने 31 अगस्‍त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। मिशन जून के तहत प्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्‍सीन की डोज लगाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया था लेकिन प्रदेश में इससे कहीं अधिक एक करोड़ 29 हजार टीके की डोज दी गई।