newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brain Challenge: सिर्फ 11 सेकंड्स में इन पेगुइंस के बीच से पांडा को खोजे, 99 प्रतिशत हुए फेल

Brain Challenge: इन तस्वीरों से हमारे दिमाग की एक्सरसाइज होती हैं। ये सब तस्वीरें हमें कन्फ्यूज कर देती हैं। इन तस्वीरों में एक चीज छिपी होगी जिसे आपको ढूढना हैं और छिपे उस चीज को ढ़ूढने से हमारे दिमाग का दही हो जाता हैं।

नई दिल्ली। ऑप्टिकल इमेज की इन तस्वीरों को आपने सोशल मीडिया पर बहुत देखा होगा। इन तस्वीरों में आपको काफी दिमाग लगाना पड़ता हैं। ये तस्वीरें हमारे दिमाग पर काफी जोर डालती हैं। इन तस्वीरों पर आपको काफी फोकस करने की जरूरत हैं। इन तस्वीरों में आपको ध्यान देने की जरूरत है तभी आप उन तस्वीरों को ढ़ूढ पाएंगे। इन तस्वीरों से हमारे दिमाग की एक्सरसाइज होती हैं। ये सब तस्वीरें हमें कन्फ्यूज कर देती हैं। इन तस्वीरों में एक चीज छिपी होगी जिसे आपको ढूढना हैं और छिपे उस चीज को ढ़ूढने से हमारे दिमाग का दही हो जाता हैं।

पांडा को खोजे

आपके सामने एक तस्वीर दी हैं जिसे देख के आपको बताना है कि इन पेगविन्स के बीच आपको कोई पांडा दिखा। आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। तभी आप पांडा को देख पाएंगे। इस पांडा को देखने के लिए आपको सिर्फ 11 सेकंड्स का वक्त मिलता हैं। जिसमें आपको बताना है कि पांडा कहां। कई बार चीज हमारे सामने होती है लेकिन हम उसे खोज नहीं पाते शायद यही चीज हमारे साथ इस तस्वीर को लेकर हो रही हैं।

क्या आपको दिखा?

क्या आपको दिखा पांडा? अगर आपको पांडा नहीं दिखा तो कोई बात नहीं। हम आपको बताते है कि पांडा कहां हैं। आपको उपर दिए तस्वीर में एक गोला दिख रहा होगा बस वहीं पांडा हैं। अगर आपने इसको खोज लिया था तब तो आप जीनियस है लेकिन अगर आप नहीं ढूंढ पाए तो कोई बात नहीं हमने आपको बता दिया। अब आप इस तस्वीर को अपने दोस्त के साथ शेयर कर उससे भी ये सवाल पूछ सकते हैं।